Hindi News

indianarrative

नए साल पर आतंकवादियों के निशाने पर फिर मुंबई, हमले का अलर्ट जारी, सख्ती बढ़ी, पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द

आतंकियों के निशाने पर मुंबई

नए साल के मौके पर मुंबई में सभी पुलिसकर्मियों के शुक्रवार यानी 31 दिसंबर को अवकाश और साप्ताहिक अवकाश रद्द कर दिए गए हैं। मुंबई में तैनात प्रत्येक पुलिसकर्मी ड्यूटी पर रहेगा। इसकी जानकारी मुंबई पुलिस ने दी है। मुंबई पुलिस ने बताया कि सूचना मिली थी कि खालिस्तानी तत्व शहर में आतंकवादी हमले कर सकते हैं, जिसके बाद मुंबई पुलिस अलर्ट पर है।दरअसल, कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन का तेजी से प्रसार होने लगा है। इसको देखते हुए महाराष्ट्र पुलिस ने राजधानी मुंबई में धारा 144 लागू कर दिया है।

धारा 144 लगाने के बाद अब महानगर में न्यू ईयर सेलिब्रेशन  के दौरान पुलिस ने 30 दिसंबर से सात जनवरी तक रेस्टोरेंट, होटल, बार, पब, रिसॉर्ट और क्लब सहित किसी भी बंद या खुली जगह में नए साल के जश्न, पार्टियों पर रोक लगा दी है। राज्य में 25 दिसंबर से ही रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइक कर्फ्यू लागू है। इसके मुताबिक पांच से अधिक लोगों को एक जगह पर इकट्ठे होने पर पाबंदी है। 31 दिसंबर और 1 जनवरी के कार्यक्रमों के लिए अगर कहीं हॉल बुक किया गया है तो क्षमता से 50 फीसदी लोगों की मौजूदगी की ही इजाजत है। साथ ही आयोजकों द्वारा इस बात का ध्यान रखना जरूरी है कि भीड़ ना बढ़े, एक दूसरे के बीच सुरक्षित अंतर रखा जाए, मास्क के इस्तेमाल और सैनिटाइजर की सही व्यवस्था हो।

राज्य सरकार के गृह विभाग द्वारा जारी की गई इस नई नियमावली में बच्चों और बुजुर्गों के लिए खास तौर पर निर्देश दिए गए हैं। 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग और 10 साल से कम उम्र के बच्चों के के लिए घर से बाहर निकलने को टालने की सलाह है। नए साल के मौके पर किसी भी तरह के धार्मिक, सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों को आयोजित करने की भी मनाही है। पटाखे चलाने और आतिशबाजी करने पर भी रोक लगाई गई है। राज्य सरकार द्वारा जारी की गई इन नियमावली का सख्ती से पालन करने की अपील की गई है।

यह भी पढ़ें- भारतीय फौज ने कश्मीर में 2 पाकिस्तानी दहशतगर्दों समेत मार गिराए 6 आंतकवादी, ऑल आउट जारी