आशुतोष कुमार
Nadda and Anurag Thakur in Shimla:तबाही की ख़बरों से चिंतित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को राज्य की राजधानी शिमला सहित सभी उन आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के लिए भेजा है, जो मूसलाधार बारिश, बाढ़ और भूस्खलन से तबाह हो गये हैं और मौतों और विनाश का एक कंपा देने वाला मंज़र सामने आया है।
राज्य सरकार ने स्वयं पूरे हिमाचल प्रदेश को “आपदा प्रभावित” राज्य घोषित कर दिया है और अब अभूतपूर्व जनहानि (अब तक 338) और 10,000 करोड़ रुपये की क्षति से निपटने के लिए केंद्र से मदद मांग रही है।
नड्डा के साथ केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर भी होंगे और उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर, राज्य भाजपा अध्यक्ष राजीव बिंदल और शिमला के सांसद सुरेश कश्यप भी शामिल होंगे।
पिछले हफ़्ते शिव बनवाड़ी मंदिर में हुए भूस्खलन में 20 लोगों की मौत हो गयी थी, अब तक 17 शव बरामद किए गए हैं, जिससे इस पहाड़ी शहर में शोक की लहर है, जिसमें एक परिवार के छह सदस्यों की मौत हो गयी है, जबकि विश्वविद्यालय के दो प्रोफ़ेसरों और उनके बेटे सहित परिवार के अन्य तीन सदस्यों की मौत हो गयी है।
शहर के कृष्णा नगर इलाक़े में एक बहुमंज़िली इमारत और शिमला नगर निगम के आधुनिक बूचड़खाने का ढहना भी उतना ही विनाशकारी था। इमारत गिरने के डरावने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गये हैं। इमारत में फंसने से दो लोगों की मौत हो गयी थी।
शिमला के कई इलाक़ों के डूबने से कई परिवारों की एक दर्जन से अधिक इमारतें भी सतह पर चौड़ी दरारों के कारण ख़तरनाक़ स्थिति में हैं। घरों और सड़कों पर गिरने वाले खड़े पेड़ों ने इस शहर में रहना ख़तरनाक बना दिया है, जिसे कभी “पहाड़ियों की रानी” और पर्यटन केंद्र माना जाता था।
बिंदल के अनुसार, “नड्डा जी सिरमौर ज़िले के सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों में से एक ताल और कच्ची डांक में भूस्खलन स्थल पर स्थिति का आकलन करने के लिए रविवार को सीधे शिलाई के सतौन के लिए उड़ान भरेंगे। वह उन प्रभावित परिवारों से भी मिलेंगे, जिन्होंने घर और ज़मीन सहित सब कुछ खो दिया है।”
अगले दिन भी नड्डा शिमला में रहेंगे और शिव बावड़ी मंदिर जायेंगे,यह वह स्थान है,जहां शहर में सावन सोमवार पूजा के आखिरी ‘शुभ दिन’ पर 20 लोग ज़िंदा दफ़न हो गये थे। राज्य आपदा बल अब भी कीचड़ और मलबे से शवों को निकालने का काम कर रहा था, जिसने दशकों से मौजूद मंदिर परिसर को पूरी तरह से मिटा दिया था।
राज्य सरकार के अधिकारियों और ज़िला प्रशासन के साथ बैठक करने के बाद, नड्डा अपने गृह नगर बिलासपुर के लिए रवाना होंगे, जहां वह फिर से प्रभावित परिवारों से मिलेंगे।
इससे पहले नड्डा ने कुल्लू-मनाली और मंडी इलाक़ों का दौरा किया था।
रिपोर्टों में कहा गया है कि प्रधानमंत्री ने एक दिन पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ बैठक की थी और नड्डा से राज्य और शिमला में चल रहे राहत और बहाली कार्यों की समीक्षा करने को कहा था।
राज्य के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू भी राज्य को राहत पैकेज मंज़ूर करने का मुद्दा उठाने के लिए दूसरी बार दिल्ली पहुंचे हैं। वह पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिल चुके हैं, इसके अलावा केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ बैठक कर चुके हैं।
उन्होंने इंडिया नैरेटिव को बताया, “मैं समझता हूं कि ऐसे अभूतपूर्व पैमाने की आपदाओं के लिए किसी भी पैकेज को मंज़ूरी देने से पहले केंद्र एक प्रक्रिया का पालन करता है। केंद्रीय टीमें राज्य का दौरा कर रही हैं। मैंने भी नड्डा जी से एक संक्षिप्त बातचीत की । अब, केंद्र द्वारा इस तरह का पैकेज देने को लेकर काफी आशान्वित हैं।”
जब सुक्खू ने पूछा कि शिमला भूस्खलन के कारण क्यों ढह गया, तो उन्होंने इसके लिए पहाड़ी शहर में बेतरतीब निर्माणों को ज़िम्मेदार ठहराया, जिन्होंने प्राकृतिक जल निकासी प्रणाली और अपशिष्ट जल प्रवाह को अवरुद्ध कर दिया है।
“वर्षों से इमारतें जल निकायों और सदियों पुराने नालों (नालों) पर खड़ी की गयी हैं। अप्रैल से जुलाई-अगस्त 2023 तक होने वाली अत्यधिक और लगातार बारिश ने पहाड़ियों के पूरे क्षेत्र को कमज़ोर कर दिया है। शिव बावरी मंदिर में भूस्खलन का उदाहरण, जो भारतीय उन्नत अध्ययन संस्थान (आईआईएएस) से शुरू हुआ था, भारी मात्रा में बहकर अपने रास्ते में आने वाली हर चीज़ को बहा ले गया। शव 200 मीटर नीचे पहाड़ी पर पाये गए।”
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…