Hindi News

indianarrative

Jammu-Kashmir को बदलता देख ISI में खलबली तेज! सफीना बेग, परवीन बेगम समते सात पंचायत सदस्यों को राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार

सफीना बेग, परवीन बेहम समते सात पंचायत सदस्यों को राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले के चिल्ली ग्राम पंचायत में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने राष्ट्रीय पंचायत दिवस के अवसर पर देशभर की पंचायतों को संबोधित भी किया। इस दौरान उन्होंने प्रदेश को कई सौगातें दीं। अनुच्छेद 370को हटाए जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह पहला जम्मू-कश्मीर दौरा था। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि, आपके माता-पिता, दादा-दादी और नाना-नानी को जिन मुसीबतों के साथ जिंदगी जीनी पड़ी। आपको कभी भी ऐसी जिंदगी जीनी नहीं पड़ेगी, ये मैं आपको करके दिखाऊंगा। वहीं, घाटी में सात पंचायत सदस्यों को राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार दिया गया है।

जम्मू-कश्मीर में सात पंचायत सदस्यों को वित्तीय वर्ष 2020-21के दौरान विभिन्न सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए रविवार को राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार प्रदान किया गया। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि, पुरस्कार पाने वालों में उत्तरी कश्मीर के बारामुला के तीन पंचायत सदस्य भी शामिल हैं। प्रवक्ता ने कहा कि केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह और जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने राष्ट्रीय पंचायत दिवस के अवसर पर यहां राजभवन में जम्मू-कश्मीर के पंचायती राज संस्थान (पीआरआई) के सदस्यों को पुरस्कार प्रदान किए।

राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार 2022 की विभिन्न श्रेणियों के तहत पुरस्कार पाने वालों में बारामुला जिला विकास परिषद की अध्यक्ष सफीना बेग, बारामुला से ब्लॉक विकास परिषद अध्यक्ष मीर इकबाल, राजौरी से सरपंच अंजू शर्मा, कुपवाड़ा से सरपंच परवीन बेगम, डोडा से सरपंच रोमल सिंह, बारामुला से सरपंच खाजिर मोहम्मद मीर और कुपवाड़ा से सरपंच जैनब शामिल हैं।