Hindi News

indianarrative

जहांगीरपुरी Violence मामले में नया खुलासा, दिल्ली दंगों से है कनेक्शन, पुलिस ने कहा- CAA और NRC में यही थे जो…

जहांगीरपुरी Violence मामले में नया खुलासा

Delhi Jahangirpuri Violence: राजधानी दिल्ली में अरंविद केजरीवाल की सरकार गुंडागर्दी रोक पाने में फेल साबित हो रही है। हर रोज दिल्ली में कोई न कोई ऐसा कांड होता है जिसमें आरोपी फिल्मी अंदाज में हमला करता है और अपने आप को हीरे समझने लगता है। ताजा मामला ही देख लें, जो दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके का है। जहां शनिवार शाम को हनुमान जयंती के मौके पर शाम को निकली शोभायात्रा में पथराव के बाद हिंसा भड़क गई जिसमें पुलिसवालों के साथ ही कई लोग घायल हो गए। इस मामले का सरगना आरोपी अंसार इतना बेशर्म है कि जब कोर्ट में उसकी पेशी के लिए ले जाया जा रहा था तब वो फिल्मी अंदाज में एक्शन करते हुए इशारा किया कि, 'मैं झुकेगा नहीं'। दिल्ली में ऐसा मामला पहली बार नहीं बल्कि इससे पहले भी कई बार देखा जा चुका है। अब इस मामले को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। इसका कनेक्शन दिल्ली दंगो से भी ताल्कुल रखता है।

इलाके के जिस कुशल चौक पर शोभा यात्रा के दौरान हिंसा हुई, उस सी ब्लॉक कुशल चौक का कनेक्शन 2020 में हुए दिल्ली दंगों से सामने आ रहा है। नॉर्थ ईस्ट दंगों की जो चार्जशीट स्पेशल सेल ने अदालत में दाखिल की थी उस चार्जशीट में ये खुलासा हुआ है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने चार्जशीट में लिखा था कि, CAA और NRC के दौरान जहांगीरपुरी के सी ब्लॉक कुशल चौक से 6 से 7 बसों में भरकर अवैध बांग्लादेशी महिलाएं, बच्चों और पुरुषों को शाहीन बाग प्रोटेस्ट में शामिल करने के लिए ले जाया गया था। इसमें करीब 300 लोग थे। चार्जशीट में ये भी लिखा है कि पथराव और दंगा करने यहां से भी लोग गए थे। दिल्ली पुलिस अब इन तमाम चीजों को ध्यान में रखते हुए इस हिंसा की जांच कर रही है।

बता दें कि, जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के अवसर पर निकाली जा रही शोभायात्रा पर हुए पथराव के बाद उपद्रव शुरू हुआ था। क्राइम ब्रांच की टीम यह जांच करेगी कि कितनी संपत्ति (प्राइवेट-पब्लिक) का नुकसान हुआ है। बांग्लादेशी एंगल से भी जांच की जाएगी क्योंकि न केवल लोग बल्कि राजनीति हस्तियां भी जहांगीरपुरी मामले में बांग्लादेश लोगों के शामिल होने का आरोप लगा चुके हैं। फेशियल रिकग्निशन सिस्टम (एफआरएस) तकनीक से भीड़ में उपद्रव करने वालों को पहचानने का प्रयास किया जाएगा।