राष्ट्रीय

ISRO के कामयाबी पर PM Modi ने 23 अगस्त को स्पेस डे मनाने का किया ऐलान।

ISRO की ओर से चन्द्रयान-3 की चन्द्रमा पर सफल लैंडिंग के बाद दुनिया भर में खुसी का माहौल है, वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसरो के इस कामयाबी के बाद बड़ा ऐलान किया है। PM Modi ने इसरो के इस कामयाबी के बाद ऐलान किया कि प्रत्येक वर्ष 23 अगस्त को स्पेस डे मनाया जाएगा।

प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को ग्रीस से सीधे बेंगलुरु पहुंचे जहां उन्होंने ISRO टेली मेट्री ट्रैकिंग एंड कमांड नेटवर्क मिशन कंट्रोल कॉन्प्लेक्स पहुंचकर इसरो चीफ एस सोमनाथ और अन्य वैज्ञानिकों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने घोषणा की है कि 23 अगस्त को हर साल नेशनल स्पेड डे मनाया जाएगा। जिसे लेकर अब अलग अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।

ISRO पहुंचकर पीएम मोदी ने जहां वैज्ञानिकों को चन्द्रयान-3 की सफल लैंडिंग के लिए बधाई दी,वहीं पीएम ने वहां मौजूद लोगों को संबोधित किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि 23 अगस्त को हर साल स्पेस डे मनाया जाएगा।

23 अगस्त को हर साल मनाया जाएगा ‘राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस’

पीएम मोदी के सबोंधन के बाद अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र (Space Applications Centre), अहमदाबाद के निदेशक नीलेश एम.देसाई ने कहा कि पीएम मोदी का भाषण बहुत प्रेरक था। उन्होंने कहा कि माननीय पीएम की घोषणाएं भी हम सभी के लिए प्रेरणादायक थीं। उन्होंने 23 अगस्त को राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस घोषित किया, यह बहुत बड़ी बात है हमारे जैसे अंतरिक्ष वैज्ञानिकों के लिए।

प्रधानमंत्री ने ISRO की इस कामयाबी के बाद घोषणा करते हुए कहा कि जिस बिंदु पर चंद्रयान-3 लैंडर उतरा, उसे “शिवशक्ति” बिंदु कहा जाए। प्रधानमंत्री मोदी के इस घोषणा के बाद नीलेश एम देसाई ने कहा कि इन घोषणाओं ने हम सभी को अंतरिक्ष क्षेत्र में देश के लिए काम करने के लिए खुद को फिर से समर्पित करने के लिए प्रेरित किया है।

पीएम के पहुंचने से वैज्ञानिकों में खुशी

पीएम मोदी के दौरे पर ISRO के CBPO निदेशक सुधीर कुमार एन ने कहा कि मेरे पास कहने के लिए शब्द नहीं हैं। भारत के प्रधानमंत्री भारत में उतरते ही व्यक्तिगत रूप से यहां आये। उन्होंने कहा कि वह जल्द से जल्द हमसे मिलना चाहते हैं। इससे ज्यादा हम क्या उम्मीद कर सकते हैं।

चन्द्रयान-3 प्वाइंट को ‘शिवशक्ति’ प्वाइंट नाम दिया गया

उन्होंने चंद्रयान-3 प्वाइंट को ‘शिवशक्ति’ प्वाइंट और चंद्रयान-2 प्वाइंट को ‘तिरंगा’ नाम दिया है। उन्होंने 23 अगस्त को राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के रूप में मनाने की भी घोषणा की। यह सफलता का जश्न मनाने के लिए है ताकि आने वाली पीढ़ियां इसे याद रख सकें।

क्या बोले प्रधानमंत्री मोदी?

प्रधानमंत्री मोदी ग्रीस से सीधा ISRO गए और वहां अपने भाषण के दौरान कहा कि 23 अगस्त को भारत ने चंद्रमा पर झंडा फहराया दिया था। पीएम ने घोषणा करते हुए कहा कि अब से उस दिन को भारत में राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के रूप में जाना जाएगा। प्रधानमंत्री ने यह भी बताया कि विशेषज्ञों का कहना है कि कुछ वर्षों में भारत का अंतरिक्ष उद्योग आठ अरब डॉलर से 16 अरब डॉलर का हो जाएगा।

यह भी पढ़ें-Chandrayaan-3 मिशन को लेकर ऐसा जुनून आपने नहीं देखा होगा,मणिपुर हिंसा में परिवार पर नहीं टूटा हौसला।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago