Jammu-Kashmir: अमरनाथ यात्रा से पहले Operation All Out, 4 एनकाउंटर, 72 घण्टे और 12 आतंकी ढेर

<p>
कश्मीर के चार अलग-अलग स्थानों पर बीते 72 घण्टों में हुई चार मुठभेड़ों में 12 आतंकवादी मारे गए हैं। सभी जगह मुठभेड़ खत्म हो चुकी हैं लेकिन सुरक्षा बलों का ऑप्रेशन क्लीन जारी रहेगा। राज्य के डीजीपी दिलबाग सिंह ने  बताया कि अमरनाथ यात्रा और रमजान को देखते हुए सुरक्षाबल सतर्क हैं। कहीं भी आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर सुरक्षाबलों का पहला प्रयास समाज के संभ्रांत लोगों के हस्तक्षेप से आतंकियों को आत्मसमर्पण का मौका देना होता है। सुरक्षाबल किसी की जान नहीं लेना चाहते चाहे वो आतंकी ही क्यों न हो। सुरक्षाबल चाहते हैं कि आतंकी बंदूक छोड़ कर विकास की डोर थाम कर आगे बढ़ें। लेकिन जब सारी कोशिश विफल हो जाती हैं तो फिर गोली का जवाब गोली चलानी ही पड़ती है।</p>
<p>
दिलबाग सिंह ने बताया कि जम्मू एवं कश्मीर में सुरक्षाबलों के साथ रातभर चली दो मुठभेड़ों में पांच आतंकवादी मारे गए हैं। इनमें अनंतनाग जिले में सेना के एक जवान की हत्या की घटना में शामिल आतंकी भी मारा गया। इस बीच रविवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजी दिलबाग सिंह ने बताया है कि अनंतनाग जिले के बिजबेहरा में ऑपरेशन खत्म हो गया है। पिछले 72घंटे में चार अलग-अलग ऑपरेशन में 12आतंकवादी मारे गए हैं। इसमें त्राल और शोपियां में मारे गए 7आतंकवादी, हदीपुरा में मारे गए अलबद्र के 3आतंकवादी और बिजबेहरा में मारे गए लश्कर-ए-तैयबा के 2आतंकवादी शामिल हैं।</p>
<p>
उन्होंने बताया कि बिजबेहरा में मारे गए आतंकवादी टेरिटोरियल आर्मी के जवान की कल हुई हत्या के जिम्मेदार थे। दक्षिण कश्मीर के इस जिले के बिजबेहरा इलाके के सेमथान में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने घेराबंदी एवं तलाशी अभियान चलाया, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई थी।</p>
<p>
शनिवार को शोपियां और अनंतनाग जिलों में शुरू हुई मुठभेड़ों में मरने वाले आतंकवादियों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है। एक आतंकवादी शनिवार देर रात मारा गया। मुठभेड़ देर रात तक चलती रही और सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों को फरार होने से रोकने के लिए इलाके में कड़ी घेराबंदी की थी। मुठभेड़ रविवार सुबह फिर शुरू हो गई थी और इसमें दो आतंकवादी मारे गए।</p>
<p>
मारे गए आतंकवादी शुक्रवार को बिजबेहरा इलाके के गोरीवन में हवलदार मोहम्मद सलीम अखून की उनके घर के बाहर हत्या करने की घटना में शामिल थे। इससे पहले, पड़ोसी शोपियां जिले के हादीपुरा इलाके में मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए और इसके साथ ही मुठभेड़ में मारे जाने वाले आतंकवादियों की संख्या बढ़कर तीन हो गई। शोपियां में मुठभेड़ में एक आतंकवादी शनिवार को मारा गया था। मारे गए आतंकवादियों में से एक हाल-फिलहाल में ही आतंकवादी संगठन में शामिल हुआ था और सुरक्षाबलों ने उससे आत्मसमर्पण करने को भी कहा था। माता-पिता ने भी अपील की लेकिन अन्य आतंकवादियों ने उसे आत्मसमर्पण नहीं करने दिया।</p>
<p>
 </p>

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago