<p>
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल&nbsp; (Ajit Doval)पर पाकिस्तान के आतंकी नजर रख रहे थे। इस खुलासा एक वीडियो से हुआ है। जैश (Jaish-e-Mohammad) से जुड़े एक आतंकी के पास से एक वीडियो मिला है जो कि अजीत डोभाल के ऑफिस का है। डोभाल के सहारे भारत ने पाकिस्&zwj;तान को पिछले तीन-चार दशक में अच्&zwj;छी-खासी चोट पहुंचाई है। उत्&zwj;तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में जन्&zwj;मे डोभाल का करियर बतौर आईपीएस ऑफिसर शुरू हुआ था। देश के भीतर दुश्&zwj;मनों से निपटने के साथ-साथ विदेश में, खासतौर पर पाकिस्&zwj;तान में डोभाल ने अपने काम से अलग छाप छोड़ी है।</p>
<p>
बताया जा रहा है कि यह रेकी पिछले साल की गई थी। मलिक ने डोभाल के ऑफिस और श्रीनगर में अन्य इलाकों का&nbsp;वीडियो रिकॉर्ड किया था। मलिक ने ये वीडियो अपने आकाओं को पाकिस्तान भेजे थे। इसकी जानकारी मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। खुफिया एजेंसियों के मुताबिक पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन जम्मू-कश्मीर में दोबारा आतंक फैलाने की साजिश में जुटे हुए हैं। खुफिया एजेंसियों ने गृह मंत्रालय को बताया है कि जम्मू-कश्मीर में जम्मात-ए-इस्लामी लश्कर, जैश, हिजबुल मुजाहिदीन को भारी फंड मुहैया कराने में जुटा हुआ है। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी&nbsp; ISI के जरिये, दुबई तुर्की के रास्ते फंडिंग मुहैया कराई जा रही है।&nbsp;</p>
<p>
अजीत डोभाल को जासूसी का लंबा अनुभव रहा है। अंडरकवर रहते हुए पाकिस्&zwj;तान में करीब सात साल बिताए। कहा जाता है कि इस दौरान वह एक मुसलमान के रूप में इस्&zwj;लामाबाद में रहकर खुफिया जानकारी जुटाते रहे। 90 के दशक की शुरुआत में डोभाल को कश्&zwj;मीर भेजा गया था। कश्&zwj;मीर पाकिस्&zwj;तान के लिए आतंक का प्&zwj;लेग्राउंड रहा है। उसकी हर साजिश का कोई न कोई सिरा कश्&zwj;मीर से होकर गुजरता है। डोभाल को जिम्&zwj;मा दिया गया था आतंकवादियों को समझाने का। डोभाल अपने मिशन में कामयाब भी हुए और 1996 में जम्&zwj;मू और कश्&zwj;मीर में चुनाव का रास्&zwj;ता साफ हुआ।</p>
<p>
भारत ने 5 अगस्&zwj;त, 2019 को जम्&zwj;मू और कश्&zwj;मीर का विशेष दर्जा (आर्टिकल 370) खत्&zwj;म किया था। कश्&zwj;मीर में पूरी तरह से कर्फ्यू था, अलगाववादी नेता नजरबंद थे। कश्&zwj;मीर की जनता को भड़काने में पाकिस्&zwj;तान की इमरान खान सरकार ने कोई कसर नहीं छोड़ी। तब भी अजीत डोभाल लगातार मॉनिटरिंग कर रहे थे। वे खुद कश्&zwj;मीर गए और वहां लोगों से बातचीत करते नजर आए।</p>
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…