राष्ट्रीय

भड़के बाबा रामदेव आखिर क्यों बोले- मेरी 30 साल की मेहनत पर फेर दिया पानी

योग गुरु बाबा रामदेव (Baba Ramdev) को आप सभी ने हमेशा बिलकुल शांत सा देखा होगा। वो हमेशा ही सेहत को अच्छी बनाने के लिए गुस्से से दूर रहने की सलाह देते हैं। दरअसल, पतंजलि योगपीठ की 5 दवाओं को उत्तराखंड सरकार (Government of Uttarakhand) की ओर से बैन करने के मामले में योग गुरु बाबा रामदेव भड़क गए और रामदेव का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। जिसके बाद वह बैन लगाने वाले अधिकारियों पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा, अधिकारियों ने एक मिनट में उनकी 30 वर्ष की मेहनत पर पानी फेर दिया। यह करने की उनकी हिम्मत कैसे हुई। जिस नियम, कानून और मापदंडों का पालन करते हुए उनको लाइसेंस दिया गया था, उसी मापदंड के अनुसार दवा बना रहे थे, तो उस पर रोक कैसे लगाई जा सकती है।

क्या बोले बाबा रामदेव

योग गुरु ने आगे कहा, जिस असंवेदनशील अधिकारी ने यह कार्य किया, उसने अपनी गलती मान ली। हम साधु हैं, तो हम माफ कर दे रहे हैं। लेकिन , गुनाह तो बहुत बड़ा किया था। हमारी 30 सालों की मेहनत पर उसने एक मिनट में पानी फेर दिया। यदि विज्ञापन की बात है, तो विज्ञापन की बात करें कि विज्ञापन कैसे देना है और कैसे नहीं देना है। दवा बैन कैसे कर सकते हैं। हमने सरकार का दरवाजा खटखटाया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उसके लिए पहल की है कि इस तरीके के मूर्खतापूर्ण कार्य मत करो। भगवान ऐसे अधिकारियों को सन्मति दे, नहीं तो सद्गति दे।

ये भी पढ़े: Ramdev vs IMA: Swami Ramdev का बयान, ‘अरेस्ट तो उनका बाप भी नहीं कर सकता’

पतंजलि लेगा लीगल एक्शन- आचार्य बालकृष्ण

वहीं, पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकिशन ने दवा पर बैन लगाए जाने को गैर-जिम्मेदाराना हरकत करार दिया। उन्होंने कहा,अधिकारी का यह कृत्य आयुर्वेद और आयुर्वेदिक परंपरा का नुकसान पहुंचाने वाला है और पतंजलि उन्हें छोड़ने वाला नहीं है। पतंजलि इसको लेकर लीगल एक्शन भी लेगा और इस पर काम किया जा रहा है। आचार्य बालकृष्ण का कहना है, ‘आधार विहीन और विभागीय ज्ञान शून्य लोग अपने विभाग का दायित्व का निर्वहन करते हैं, तो ऐसा ही होता है। इन्होंने गैर-जिम्मेदाराना हरकत ही नहीं की, बल्कि उनको यह भी नहीं पता था कि उस कृत्य से आयुर्वेद का, आयुर्वेदिक परंपरा का कितना बड़ा नुकसान वह कर रहे हैं।

उन्होंने बताया,हमने मामले को पूरी तरह से संज्ञान में लिया और सरकार के समक्ष वह बातें रखीं। उत्तराखंड सरकार का मैं इसके लिए धन्यवाद करूंगा कि उन्होंने अपनी भूल को सुधार किया। मगर, पतंजलि रुकने वाला नहीं है क्योंकि इसके पीछे हम मानते हैं कि यह एक अधिकारी के सामर्थ्य के बस की बात नहीं है। यह बड़ा षड्यंत्र है। जो भी इसके पीछे तथ्य हैं, जो भी उसके पीछे कारण हैं, हम उसकी तह तक जाएंगे और उनके खिलाफ हमने पूरी कानूनी प्रक्रिया शुरू कर रखी है।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago