हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के ऐलान के साथ ही बीजेपी ने चुनावी अभियान तेज कर दिया है। इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी (PM modi) ने पंजाब के अमृतसर में डेरा राधा स्वामी सत्संग ब्यास (Radha Soami Satsang Beas) के प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों (Gurinder Singh Dhillon) से मुलाकात की है। इसी के साथ उन्होंने डेरा का दौरा भी किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने डेरा ब्यास में सत्संग हाल , लंगर भवन सहित विभिन्न स्थानों का भी अवलोकन किया। इस दौरान वह वहां मौजूद डेरा अनुयायियों से भी रूबरू हुए। उनके साथ डेरा मुखी बाबा गुरिंदर भी मौजूद रहे। इस दौरान वहां की व्यवस्थाओं, परंपराओं और गतिविधियों की सराहना की।
कई देश के कई बड़े नेता भी डेरे के अनुयायी हैं। पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले भी पीएम मोदी ने डेरे का दौरा किया था और इसके प्रमुख से मुलाकात की थी। हालांकि डेरे का राजनीति से कोई लेना देना नहीं है और कभी इसने किसी विशेष पार्टी के समर्थन में वोट करने की अपील भी नहीं की है। पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी भी कई बार यहां आकर आशीर्वाद ले चुके हैं और इसके अनुयायी हैं।
ये भी पढ़े: गुजरात से BJP को हटा पाना कांग्रेस के बस का नहीं, मायूस होकर दिल्ली लौटेगी AAP!
वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को हिमाचल प्रदेश के दौरे पर भी रहेंगे। पीएम मोदी सुंदरनगर के जवाहर पार्क और सोलन में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। बता दें कि पीएम की हर रैली से 17 विधानसभा सीटों को साधने की कोशिश की जाएगी। सुंदरनगर में आय़ोजित रैली से बीजेपी मंडी, कुल्लू, बिलासपुर और हमीरपुर की विधानसभा के वोटरों को साधने की कोशिश करेगी। वहीं इसके अलावा सोलन में आयोजित पीएम मोदी की रैली से शिमला, सिरमौर, बिलासपुर के क्षेत्रों की 17 सीटों पर भाजपा की नजर है। 9 नवंबर को भी पीएम मोदी की हिमाचल प्रदेश में दो चुनावी रैली है।
कब हुई राधा स्वामी सत्संग ब्यास की स्थापना
राधा स्वामी सत्संग ब्यास की स्थापना 1891 में बाबा जैमल जी ने की थी। डेरे का उद्देश्य लोगों को धार्मिक संदेश देना है। बता दें कि यह डेरा ब्यास दुनिया के 90 देशों में फैला है। अमेरिका, न्यूजीलैंड, स्पेन, ऑस्ट्रेलिया, जापान, अफ्रीका, समेत कई देशों में इसके डेरे हैं। इसके साथ ही सभी जगह संगठन की अपनी संपत्ति है, जिसे ‘साइंस ऑफ द सोल स्टडी सेंटर’ के नाम से जाना जाता है।
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…