Hindi News

indianarrative

आतंकियों की नापाक कोशिश, PM Modi की रैली से पहले जम्मू के गांव में धमाका

PM Modi की रैली से पहले जम्मू के गांव में धमाका

PM Jammu Kashmir Visit: अगस्त, 2019 में अनुच्छेद 370 एवं 35 ए हटने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पहली बार जम्मू-कश्मीर जा रहे हैं। इस दौरान वो कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन औऱ शिलान्यास करेंगे। घाटी में विकास की धारा जितनी तेजी से बढ़ रही आने वाले दिनों में इसमें और भी तेजी आने वाली है। लेकिन, उनके दौरे के कुछ घंटे पहले ही जम्मू में एक संदिग्ध धमाका हुआ है जिसके बाद अफरातफरी मच गई है।

इस धमाके के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गई हैं। एक रिपोर्ट की माने तो, यह धमाका जम्मू के बिश्नाह के गांव ललियाना में हुआ। जो पीएम की रैली स्थल से 7 से 8KM की दूरी पर स्थित है। वहीं इस धमाके से जमीन में डेढ फुट गहरा गड्ढा बन गया। वहीं इस विस्फोट की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। फिलहाल पुलिस का कहना है कि बिश्नाह के ललियान गांव में खुली कृषि भूमि में ग्रामीणों द्वारा एक संदिग्ध विस्फोट की सूचना मिली थी। अभी तक की जांच में बिजली गिरने या उल्कापिंड का अंदेशा है। हमारी जांच जारी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जम्मू-कश्मीर दौरे से पहले शुक्रवार को भी आतंकियों ने एक आत्मघाती हमले का प्लान किया था, लेकिन, CISF की मुस्तैदी ने आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद की इस कोशिश को मिट्टी में मिला दिया और सुरक्षकर्मियों संग हुई आतंकियों की मुठभेड़ में 2 संदिग्ध पाकिस्तानी आतंकवादी मारे गए। हालांकि, इस मुठभेड़ में सीआईएसएफ के एक अधिकारी भी शहीद हो गए थे। यह एनकाउंटर जम्मू के बाहरी इलाके सुंजवां में हुआ था। इस मुठभेड़ के बाद सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि आतंकी फिदायीन थे और आत्मघाती जैकेट पहनकर आए थे। आतंकियों से दो AK-47 और ग्रेनेड भी बरामद हुए थे। साथ ही इनके पास से आत्मघाती जैकेट भी बरामद की गई। सुंजवां में जिस जगह यह मुठभेड़ हुई थी, वह पीएम मोदी के सभा स्थल से महज 15 किमी दूर है। इस हमले के बाद से हाई अलर्ट जारी कर दिया गया।

पीएम मोदी करेंगे बनिहाल-काजीगुंड सड़क सुरंग का उद्घाटन

बता दें कि, पीएम मोदी के दौरे के दौरान जम्मू कश्मीर के लोगों को 20 करोड़ हराज रुपये का तोहफा भी मिलेगा। वहीं, पीएम मोदी बनिहाल-काजीगुंड सड़क सुरंग का उद्घाटन करेंगे। 8.45 किलोमीटर लंबी सुरंग बनिहाल और काजीगुंड के बीच सड़क की दूरी को 16 किलोमीटर कम कर देगी और यात्रा के समय को लगभग डेढ़ घंटे कम कर देगी। 3,100 करोड़ रुपए से अधिक की लातर से बनी यह एक जुड़वा ट्यूब सुरंग है, जो दोनों और के यातायात के लिए है तथा रखरखाव एवं आपातकालीन निकासी के लिए प्रत्येक 500 मीटनर पर दोनों ओर की सुरंग आपस में जुड़ी हुई हैं।

दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेस-वे के तीन रोड पैकेज का करेंगे शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली-अमृतपान-कटरा एक्सप्रेस-वे के तीन रोड पैकेज का भई शिलान्यास करेगें, जिस पर करीब 7,500 करोड़ रुपये से अधिक का लागत आएगी। अन्य परियोजनाओं के अलावा, मोदी रतले और क्वार जलविद्युत परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। रतले जलविद्युत परियोजना किश्तवाड़ में चिनाब नदी पर लगभग 5,300 करोड़ रुपये की लागत से 850 मेगावाट उत्पादन वाली इकाई है। साथ ही वह 540 मेगावाट की क्वार जलविद्युत परियोजना की आधारशिला भी रखेंगे, जो 4,500 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से उसी नदी पर निर्मित होगी। इसके साथ ही घाटी में जन औषधि केंद्रो के नेटवर्क का और विस्तार करने और कम कीमतों पर अच्छी गुणवत्ता वाली जेनेरिक दवाएं उपलब्ध कराने के लिए पीएम मोदी द्वारा 100 केंद्रों का उद्घाटन किया जाएगा। मोटी पल्ली में 500 किलोवाट के सौर ऊर्जा संयंत्र का उद्घाटन भी करेंगे। यह कार्बन न्यूट्रल बनने वाली देश की पहली पंचायत है।