राष्ट्रीय

PM Modi का तीन बुराइयों के खिलाफ मिशन, तीन सुविधाओं की गारंटी,लाल किले के प्राचीर से पीएम मोदी के 15 मंत्र

77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर PM Modiने आज 10वीं बार लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित किया। इस दौरान पीएम ने लाल किले से देश के सामने विकास का विजन रखा और उन्होंने 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने की अपनी सरकार की योजना रखी। प्रधानमंत्री ने आज अपने भाषण की शुरुआत में मणिपुर का जिक्र किया।

77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर PM Modi ने लाल किले के प्राचीर से अपने संबोधन में तीन बुराइयों के खिलाफ मिशन चलाने की बात कही। साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने तीन देशवासियों के लिए तीन सुविधाओं की गारंटी देने की बात पर जोर दिया और इस दौरान पीएम ने देशवासियों को 15 मंत्र दिए।

PM Modi ने आज 10वीं बार लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित किया। इस दौरान पीएम ने लाल किले से देश के सामने विकास का विजन रखा और उन्होंने 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने की अपनी सरकार की योजना रखी। उन्होंने 90 मिनट के अपने संबोधन में देशवासियों को 15 मंत्र भी दिए।

‘शांति से समाधान’

PM Modi ने अपने भाषण की शुरुआत में मणिपुर का जिक्र किया। पीएम ने कहा कि मणिपुर में जो हिंसा का दौर चला, कई लोगों को अपना जीवन खोना पड़ा, मां-बेटियों के सम्मान के साथ खिलवाड़ हुआ, लेकिन कुछ दिनों से लगातार शांति की खबरें आ रही हैं, देश मणिपुर के लोगों के साथ है। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार पूर्वोत्तर राज्य में शांति सुनिश्चित करने के लिए काम कर रही है।

‘कर्त्तव्य काल है अमृत काल’

PM Modi ने अपने संबोधन में आगे कहा कि 75 साल का इतिहास देखिए, भारत के सामर्थ्‍य में कोई कमी नहीं थी और यह जो देश कभी सोने की चिड़िया कहा जाता था वो देश क्यों न फिर से उस सामर्थ्‍य को ले करके खड़ा हो सकता है। मेरा अटूट विश्‍वास है कि 2047 में जब देश आजादी के 100 साल मनाएगा मेरा देश विकसित भारत बनकर रहेगा।

प्रधानमंत्री ने जोर देते हुए कहा कि यह मैं मेरे देश के सामर्थ्‍य के आधार पर कह रहा हूं। प्रधानमंत्री ने अमृत काल की तुलना कर्त्तव्य काल से की, जिसका अर्थ है ‘कर्तव्य का समय’। उन्होंने कहा कि आज का निर्णय 1,000 सालों में फल देगा।

मिशन 2047

भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए 2047 का लक्ष्य निर्धारित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि अगले पांच साल यह सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण होंगे कि आजादी के 100 साल पूरे होने तक देश की आकांक्षाएं पूरी हो जाएं।

जनसांख्यिकी, लोकतंत्र, विविधता पर जोर

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन के दौरान इस बात पर जोर दिया कि कैसे भारत की जनसांख्यिकीय ताकत, अपने लोकतंत्र और विविधता के साथ अपनी विकास यात्रा को मजबूत करने में मदद कर सकती है। उन्होंने कहा कि इन तीनों का मिलन देश के सपनों को पूरा कर सकता है।

‘राष्ट्र प्रथम’

प्रधानमंत्री ने कहा कि राष्ट्र को पहले रखना उनकी सरकार के हर फैसले का आधार है। उन्होंने कहा कि केंद्र का लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि करदाताओं के पैसे का एक-एक पैसा उनके कल्याण के लिए इस्तेमाल किया जाए।

बुराइयों के खिलाफ है मिशन

PM Modi ने अपने संबोधन के दौरान विपक्ष पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि देश का मिशन भ्रष्टाचार, वंशवाद और तुष्टिकरण की बुराइयों को खत्म करना होना चाहिए।

पीएम ने दिया देश को 3 गारंटी

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में देशवासियों को तीन गारंटी देने का वादा किया। प्रधानमंत्री ने तीन गारंटी का उल्‍लेख करते हुए कहा कि भारत शीर्ष तीन अर्थव्‍यवस्‍थाओं में से एक है। घरों के निर्माण के लिए आसान ऋण और कम लागत पर दवाओं के लिए 25 हजार जन-औषधि केंद्र का लक्ष्‍य लेकर आने वाले दिनों में काम करने वाले हैं।

दो करोड़ लखपति दीदी

पीएम मोदी ने महिला स्वयं सहायता समूहों की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि अब महिलाओं को सशक्त बनाकर दो करोड़ लखपति दीदी बनाना उनका लक्ष्य है।

सरकार के नीति और इरादे साफ हैं

प्रधानमंत्री ने कहा कि सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करने के लिए सरकार की नीतियां स्पष्ट और इरादे साफ हैं। उन्होंने कहा कि सभी की भलाई सुनिश्चित करने की नीति ही हमें एक विकसित राष्ट्र बनने में मदद कर सकती है।

PM Modi को गार्ड ऑफ ऑनर

PM Modi ने क्षेत्रीय भाषाओं पर दिया जोर

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन के दौरान क्षेत्रीय भाषाओं पर भी जोर दिया। पीएम ने कहा कि केंद्र क्षेत्रीय भाषाओं में उच्च शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए कदम उठा रहा है। उन्होंने क्षेत्रीय भाषाओं में उपलब्ध निर्णयों का सक्रिय हिस्सा बनाने के लिए सुप्रीम कोर्ट को धन्यवाद दिया।

‘सहयोग से सहयोग की ओर’

प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने पहले से ही सहयोग के लिए एक मंत्रालय स्थापित किया है और इसका लक्ष्य सहयोग से सहयोग की ओर क्रमिक आंदोलन करने के लिए अपने प्रयासों को आगे बढ़ाना है।

बच्चों के बीच PM Modi

विश्वकर्मा योजना की घोषणा

पीएम मोदी ने विश्वकर्मा योजना की घोषणा की। पीएम ने कहा कि केंद्र अगले महीने पारंपरिक कौशल वाले लोगों के लिए कम से कम 13,000 करोड़ के आवंटन के साथ एक ‘विश्वकर्मा योजना’ शुरू करेगा। उन्होंने कहा कि यह योजना नाई, सुनार और धोबी जैसे कुशल श्रमिकों पर केंद्रित होगी।

एक पृथ्वी, एक परिवार और एक भविष्य

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘भारत दुनिया का मित्र है जो केवल अपने बारे में नहीं सोचता। उन्होंने कहा कि कोविड के बाद भारत ने ‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य’ दृष्टिकोण अपनाने की वकालत की है।

‘अगले साल फिर लौटूंगा’

PM Modi ने देशवासियों से वादा किया कि लोगों ने उन्हें 2014 में मौका दिया, 2019 में भरोसा जताया और अगर लोगों का आशीर्वाद उनके साथ रहा तो वह अगले साल भी लाल किले पर लौटेंगे और राष्ट्र को संबोधित करेंगे।

अंत में पीएम ने किया कविता का जिक्र

लाल किले के प्राचीर से अपने भाषण के अंत में प्रधानमंत्री ने एक कविता पाठ किया। उन्होंने देश के लिए अपनी सरकार की योजना को रेखांकित किया और इसे चुनौतियों को अपनाने और भारत को दुनिया भर में प्रमुख बनाने के लिए प्रोत्साहित किया।

यह भी पढ़ें-PM Modi Speech Highlights: स्वतंत्रता दिवस पर PM Modi के पुरे भाषण की यहां पढ़िए ख़ास बातें

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago