खेल

15 अगस्त को जन्मे थे 2 भारतीय क्रिकेटर अच्छी शुरुआत के बाद भी टीम इंडिया का नहीं मिला साथ,जी रहे हैं गुमनाम जिंदगी

भारतीय क्रिकेट टीम के दो भूतपूर्व खिलाड़ी जिनका जन्म Independence Day यानी 15 अगस्त को हुआ,शुरुआती क्रिकेट उनका अच्छा रहा बावजूद उन्हें टीम इंडिया में नहीं मिला वो सम्मान जिसके वो हकदार थे। आज वो कहीं गुमनाम जिंदगी जी रहे हैं। कई कुर्बानियों के बाद मिली ये आजादी कई मायनों में खास है। अगर हम क्रिकेट की लिहाज से बात करें इस दिन ज्यादा मुकाबले तो खेले नहीं गए है, लेकिन ऐसे दो भारतीय क्रिकेटर्स का इस दिन जन्म जरूर हुआ था। जिनकी शुरुआत काफी अच्छी रही।

इन दोनों ही स्टार क्रिकेटर्स के जन्मदिन को हमेशा ही याद किया जाता है। पूर्व भारतीय ऑलराउंडर विजय भारद्वाज और पूर्व महिला क्रिकेटर हेमलता काला का Independence Day के ही दिन जन्म हुआ था। लेकिन आज उनकी गुमनामी कहीं खो गई है।

विजय भारद्वाज का जन्म 15 August के दिन ही हुआ था।

दाएं हाथ के धाकड़ भारतीय बल्लेबाज और ऑफ स्पिनर विजय भारद्वाज का जन्म 15 अगस्त (Independence Day) 1975 को हुआ था। साल 1999 में विजय ने अपने करियर का आगाज किया था। नैरोबी में हुई त्रिकोणीय सीरीज में भारत के अलावा केन्या और साउथ अफ्रीका की टीमें खेल रही थी। उस सीरीज में विजय ने शानदार गेंदबाजी करते हुए कुल 10 विकेट लिए और बिना आउट हुए 89 रन बनाए थे।

चश्मा  लगाकर करते थे बल्लेबाजी और बॉलिंग

विजय चश्मा लगाकर खेला करते थे। वह बैटिंग और बॉलिंग दोनों समय चश्मा पहनकर शानदार प्रदर्शन करते थे। उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम का अगला बड़ा सितारा कहा जाने लगा था, लेकिन विजय अपने करियर में भारत के लिए केवल तीन टेस्ट और 10 वनडे मैच खेल सके।

विजय को स्लिप डिस्क की दिक्कत

विजय को स्लिप डिस्क की दिक्कत दी, जिससे ठीक होने के बाद उन्होंने अपना आंखों का ऑपरेशन कराया था। उन्होंने कहा कि वे चश्मा लगाकर खेलते थे। ऐसे में किसी ने चश्मा हटाने के लिए उन्हें ऑपरेशन कराने की सलाह दी, लेकिन इसके बाद उनकी आंखों की रोशनी कम हो गई और जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा। इस वजह से विजय भारद्वाज का इंटरनेशनल क्रिकेट भी जल्द समाप्त हो गया।

हेमलता काला का भी जन्म 15 अगस्त को हुआ था

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की शानदार खिलाड़ी हेमलता काला का जन्म 15 अगस्त 1975 को हुआ था। वह भारतीय महिला क्रिकेट की अहम खिलाड़ियों में से एक रही।

शानदार रही क्रिकेट की पारी

हेमलता ने टीम इंडिया के लिए 1999 से 2008 तक 7 टेस्ट, 78 वनडे और एक टी-20 मैच खेला। हेमलता ने अपने टेस्ट करियर का अंत 50 से भी ज्यादा रन की औसत के साथ किया।

विजय भारद्वाज को जहां आंखों की रौशनी के कारण भारतीय क्रिकेट टीम में दुबारा मौका नहीं मिला और वो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से आउट हो गए और फिलहाल गुमनामी की जिंदगी जी रहे हैं,वहीं भारतीय महिला क्रिकेट टीम की अहम खिलाड़ियों में शुमार हेमलता काला की भी भूमिका क्रिकेटजगत में शानदार रही। फिलहाल वो भी किसी गुमनामी की जिंदगी जी रही हैं।

यह भी पढ़ें-Independence Day Special:देश मना रहा है 77वां स्वतंत्रता दिवस,खिलाड़ियों ने भी सोशल मीडिया के जरिए देशवासियो को दी बधाई

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago