Hindi News

indianarrative

Independence Day Special:देश मना रहा है 77वां स्वतंत्रता दिवस,खिलाड़ियों ने भी सोशल मीडिया के जरिए देशवासियो को दी बधाई

Independence Day पर खिलाड़ियों ने दी शुभकामनाएं

Independence Day Special: पूरा देश 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। पूरे देश भर में स्वतंत्रता दिसव के मौके पर झंडारोहण किया गया। टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने भी सोशल मीडिया के जरिए देशवासियों को शुभकामनाएं दी। क्रिकेट खिलाड़ों ने देशवासियों को 77वां स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

77वां Independence Day क्रिकेट के लहजे से इसलिए भी खास है क्योंकि भारत पहली बार अकेले आईसीसी वनडे विश्व कप का आयोजन करने जा रहा है जो सभी देशवासियों के लिए गौरव का पल है।

बता दें कि ये पहली बार है जब भारत पूरी तरह से अकेले आईसीसी वनडे विश्व कप का आयोजन करने जा रहा है, जो सभी देशवासियों के लिए गौरव का पल है। इसे पहले भारत ने अपने पड़ोसी देश श्रीलंका, पाकिस्तान और बांग्लादेश के साथ मिलकर 1987, 1996 और 2011 में सह-मेजबानी से विश्व कप का आयोजन किया है।

खिलाड़ियों ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी

सचिन तेंदुलकर ने दी देशवासियों को बधाई

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने देशवासियों को आजादी के 77 साल पूरे होने पर लिखा कि “मुझे अपने भारत से प्यार है। सभी भारतीयों को मेरी ओर से स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। दुनिया भर में फैले मेरे सभी साथी भारतीयों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। जय हिंद।”

विराट कोहली ने दी बधाई

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में एक फोटो पोस्ट करते हुए देशवासियों को बधाई दी है। फोटो में लिखा है “सभी देशवासियों को Independence Day की बधाई, जय हिंद”

सोशल मीडिया के जरिए हरभजन सिंह ने दी बधाई

पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने लिखा कि “भारत के स्वतंत्रता दिवस पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। आइए अपने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करें और देश को शांति, सद्भाव और प्रगति के पथ पर ले जाने का संकल्प लें। हमारा हर कदम यह सुनिश्चित करना चाहिए कि हम राष्ट्र के लिए योगदान दे रहे हैं।”

सुरेश रैना ने देशवासियों को दी शुभकामनाएं

सुरेश रैना ने लिखा कि “मेरे साथी भारतीयों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। आइए हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान का सम्मान करें और विविधता में एकता की भावना को संजोएं। अनेकता में एकता का प्रतीक, तिरंगा सदैव ऊंचा लहराता रहे। जय हिन्द।”

सभी क्रिकेट के दिग्गजों ने अपने-अपने तरीके से पूरे देशवासियों के साथ-साथ अपने फैंस को 77 वें Independence Day के मौके पर बधाई और शुभकामनाएं दी है। साथ ही अक्टूबर में होने वाले क्रिकेट विश्व कप के लिए भी शुभकामनाएं दी।

यह भी पढें-Bollywood अभिनेता अक्षय कुमार बने भारतीय! मिली नागरिकता,शेयर की दस्तावेज की प्रतियां