Independence Day Special: पूरा देश 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। पूरे देश भर में स्वतंत्रता दिसव के मौके पर झंडारोहण किया गया। टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने भी सोशल मीडिया के जरिए देशवासियों को शुभकामनाएं दी। क्रिकेट खिलाड़ों ने देशवासियों को 77वां स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
77वां Independence Day क्रिकेट के लहजे से इसलिए भी खास है क्योंकि भारत पहली बार अकेले आईसीसी वनडे विश्व कप का आयोजन करने जा रहा है जो सभी देशवासियों के लिए गौरव का पल है।
बता दें कि ये पहली बार है जब भारत पूरी तरह से अकेले आईसीसी वनडे विश्व कप का आयोजन करने जा रहा है, जो सभी देशवासियों के लिए गौरव का पल है। इसे पहले भारत ने अपने पड़ोसी देश श्रीलंका, पाकिस्तान और बांग्लादेश के साथ मिलकर 1987, 1996 और 2011 में सह-मेजबानी से विश्व कप का आयोजन किया है।
खिलाड़ियों ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी
सचिन तेंदुलकर ने दी देशवासियों को बधाई
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने देशवासियों को आजादी के 77 साल पूरे होने पर लिखा कि “मुझे अपने भारत से प्यार है। सभी भारतीयों को मेरी ओर से स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। दुनिया भर में फैले मेरे सभी साथी भारतीयों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। जय हिंद।”
I love my India 🇮🇳
सभी भारतीयों को मेरी ओर से स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
Wishing all my fellow Indians across the world a very happy Independence Day.
जय हिंद 🇮🇳#IndependenceDay
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) August 15, 2023
विराट कोहली ने दी बधाई
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में एक फोटो पोस्ट करते हुए देशवासियों को बधाई दी है। फोटो में लिखा है “सभी देशवासियों को Independence Day की बधाई, जय हिंद”
Happy Independence Day to all. Jai Hind. 🇮🇳
— Virat Kohli (@imVkohli) August 15, 2023
सोशल मीडिया के जरिए हरभजन सिंह ने दी बधाई
पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने लिखा कि “भारत के स्वतंत्रता दिवस पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। आइए अपने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करें और देश को शांति, सद्भाव और प्रगति के पथ पर ले जाने का संकल्प लें। हमारा हर कदम यह सुनिश्चित करना चाहिए कि हम राष्ट्र के लिए योगदान दे रहे हैं।”
Heartiest Greetings to all on #IndependenceDayIndia. Lets remember the sacrifices of our freedom fighters and resolve to take the country on the path of peace, harmony and progress. Our every step should ensure that we are contributing to the Nation. pic.twitter.com/Tct2FHFeUD
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) August 15, 2023
सुरेश रैना ने देशवासियों को दी शुभकामनाएं
सुरेश रैना ने लिखा कि “मेरे साथी भारतीयों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। आइए हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान का सम्मान करें और विविधता में एकता की भावना को संजोएं। अनेकता में एकता का प्रतीक, तिरंगा सदैव ऊंचा लहराता रहे। जय हिन्द।”
Wishing my fellow Indians a joyous #IndependenceDay! Let’s honor the sacrifices of our freedom fighters and cherish the spirit of unity in diversity. May the tricolor always fly high, symbolizing unity in diversity. #JaiHind! 🇮🇳 pic.twitter.com/rN5jT5JksK
— Suresh Raina🇮🇳 (@ImRaina) August 15, 2023
सभी क्रिकेट के दिग्गजों ने अपने-अपने तरीके से पूरे देशवासियों के साथ-साथ अपने फैंस को 77 वें Independence Day के मौके पर बधाई और शुभकामनाएं दी है। साथ ही अक्टूबर में होने वाले क्रिकेट विश्व कप के लिए भी शुभकामनाएं दी।
यह भी पढें-Bollywood अभिनेता अक्षय कुमार बने भारतीय! मिली नागरिकता,शेयर की दस्तावेज की प्रतियां