राष्ट्रीय

PM Modi आज करेंगे ‘महाकाल लोक’ को देश को समर्पित, इंदौर से उज्जैन तक उत्सव

Ujjain Mahakal corridor: उज्जैन में स्थित महाकालेश्वर मंदिर 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है। महाकाल लोक (Ujjain Mahakal corridor) के आंगन को को 856 करोड़ रुपए की लागत से 2 फेज में डेवलप किया जा रहा है। इसके पूरा होने के बाद 2.8 हेक्टेयर में फैले महाकाल का पूरा एरिया 47 हेक्टेयर का हो जाएगा। 946 मीटर लंबे कॉरिडोर पर चलते हुए भक्त महाकाल मंदिर (Ujjain Mahakal corridor) के गर्भगृह तक पहुंचेंगे। कॉरिडोर पर चलते हुए उन्हें बाबा महाकाल (Ujjain Mahakal corridor) के अद्भुत रूपों के दर्शन तो होंगे ही, शिव महिमा और शिव-पार्वती विवाह की भी गाथा देखने-सुनने को मिलेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 6:30 बजे 200 संतों की मौजूदगी में इसका लोकार्पण करेंगे। कार्यक्रम का सीधा प्रशारण 40 देशों में होगा। इसके साथ ही कैलाश खेर महाकाल स्तुति गान करेंगे।

प्रधानमंत्री का कार्यक्रम
कार्यक्रम की भव्यता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इंदौर से लेकर उज्जैन तक के 60 किलोमीटर एरिए को दुल्हन की तरह सजाया गया है। सुरक्षा में 12 बीडीएस टीम समेत 6 हजार जवानों को तैनात कर दिया गया है। PM मोदी इंदौर में प्लेन से उतरने के बाद हेलीकॉप्टर से शाम साढ़े 5 बजे उज्जैन पहुंचेंगे। जहां वो शाम 6 बजे महाकाल मंदिर पहुंचेंगे। इसके बाद वो मंदिर में दर्शन के बाद महाकाल कॉरिडोर के नंदी द्वार पर 6.30 बजे पहुंचेंगे और महाकाल लोक को देश को समर्पित करेंगे। यहां वे पूजन-अर्चन कर इलेक्ट्रिक गाड़ी से महाकाल पथ देखेंगे। इसके बाद पीएण मोदी कार्तिक मेला ग्राउंड पर सभा को संबोधित करेंगे। PM की सभा 8 बजे तक चल सकती है।

यह भी पढ़ें- हर हिंदू को जानना चाहिए Mahakaleshwar मंदिर का इतिहास- जब राणोजी का खौल उठा खून

देशी-विदेशी फूलों से महका महाकाल का आंगन
– महाकाल का आंगन देशी-विदेशी फूलों की सुगंध से महक उठा है।
– गर्भगृह और नंदी हाल के साथ ही परिसर के सभी छोटे-बड़े मंदिर रंग-बिरंगी रोशनी से नहाए हुए हैं।
– महाकाल मंदिर के आंगन में स्थित 40 से अधिक छोटे-बड़े मंदिरों और कोटितीर्थ कुंड के आस-पास भी पुष्प सज्जा की गई है।
– मंदिर समिति से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि समिति द्वारा स्थानीय स्तर से फूल मंगवाए गए।
– इसमें देसी गुलाब, गेंदा, सुगंधित पुष्प इसके अलावा विशेष किस्म के डच गुलाब, जरबेरा, लिली, रजनीगंधा, एंथोरियम के फूल शामिल हैं।
– विशेष किस्म के पुष्प पुणे व बेंगलुरु से मंगाए गए हैं।
– गायक कैलाश खेर करेंगे महाकाल स्तुति गान
– उज्जैन में महाकाल लोक के साथ ही प्रदेशभर के मंदिरों में बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा होकर शिव भजन, पूजन, कीर्तन, अभिषेक, आरती करेंगे।
– शंख, घंटे-घड़ियाल बजने के साथ ही मंदिर, नदियों के तट और घरों में दीपक जलाए जाएंगे।
– सभा स्थल पर 60 हजार से अधिक लोगों के पहुंचने की संभावना है।
– शिप्रा नदी के सभी घाटों पर एक लाख से ज्यादा श्रद्धालु बड़ी स्क्रीन पर कार्यक्रम देखेंगे।

40 देशों में होगा सीधा प्रसारण
मंदिर परिसर में महाकाल लोक के लोकार्पण की लाइव ब्रॉडकास्टिंग 40 देशों में भी होगी। जहां पर रह रहे भारतीय सीधा इसका प्रसारण देख सकेंगे। USA, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, UAE, UK, कनाड़ा, हॉलैंड, कुवैत, फ्रांस, रूस, साउथ अफ्रीका, नामीबिया समेत 40 देश शामिल हैं। BJP के विदेश संपर्क विभाग के सह संयोजक सुधांशु गुप्ता ने बताया कि जिन NRI नागरिकों से चर्चा हुई, उनमें से अधिकांश साथियों ने अपने देश के मंदिरों में इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण करने की बात कही है। विदेश के मंदिरों में धार्मिक आयोजन भजन, कीर्तन जैसे कार्यक्रम किए जाएंगे।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago