<p id="content">किसान आंदोलन के बीच आलू के दाम में बीते एक महीने में 81 फीसद तक की गिरावट आई है। दिल्ली की आजादपुर मंडी में गुरुवार को आलू का थोक भाव टूटकर चार रुपये प्रति किलो पर आ गया जोकि एक महीने पहले 22 रुपये प्रति किलो था। हालांकि यह मंडी में आलू के थोक भाव का निचला स्तर है। लेकिन थोक भाव के ऊपरी स्तर में भी 50 फीसद की गिरावट आई है।</p>
एक महीने पहले जहां आजादपुर मंडी में आलू का थोक भाव 36 रुपये किलो था, वहीं गुरुवार को 18 रुपये प्रति किलो दर्ज किया गया। औसत भाव की बात करें तो इसमें बीते एक महीने में 66 फीसद की गिरावट आई है। मंडी में आलू का औसत थोक भाव गुरुवार को 9.75 रुपये प्रति किलो था जबकि एक महीने पहले 29.25 रुपये प्रति किलो था।
कारोबारियों ने बताया कि किसान आंदोलन के चलते आवक कम है। आलू के दाम में और गिरावट आ गई होती। आजादपुर मंडी में आलू की आवक गुरुवार को 943.6 टन थी जबकि एक दिन पहले 1,286 टन थी। मंडी के कारोबारियों ने बताया कि इस समय आलू की आवक ज्यादातर पंजाब और हिमाचल प्रदेश से हो रही है जोकि किसान आंदोलन की वहज से थोड़ी प्रभावित है।
कुछ हफ्ते पहले तक दिल्ली-एनसीआर में आलू का खुदरा भाव 50 रुपये किलो से ऊपर चल रहा था जोकि अब घटकर 25 से 30 रुपये प्रति किलो पर आ गया है। बता दें कि आलू का दाम दिवाली से पहले आसमान चढ़ गया था और केंद्र सरकार ने आलू के दाम को नियंत्रण में रखने के लिए अक्टूबर में 10 फीसद आयात शुल्क पर 10 लाख टन आलू आयात करने की अनुमति देने का फैसला लिया। जबकि आलू पर आयात शुल्क 30 फीसद है।.
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…