दिल्ली में आयोजित होने जा रहे G20 शिखर सम्मेलन से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात की है। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच वैश्विक मुद्दों को लेकर बातचीत हुई है। पीएम मोदी (PM Modi) ने पुतिन के साथ द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर भी चर्चा की है। G20 शिखर सम्मेनल की बैठक में पुतिन की रूस के विदेश मंत्री लावरोव सर्गेई शामिल होंगे। पीएम मोदी ने हाल ही में जोहान्सबर्ग में संपन्न ब्रिक्स शिखर सम्मेलन सहित आपसी चिंता के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया।
टेलीफोन पर हुई इस बातचीत के दौरान राष्ट्रपति पुतिन (Putin) ने 9-10 सितंबर को नई दिल्ली में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने में असमर्थता व्यक्त की और प्रधानमंत्री को बताया कि इस बैठक में रूस का प्रतिनिधित्व रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव करेंगे। रूस के इस निर्णय का सम्मान करते हुए प्रधानमंत्री ने भारत की जी-20 अध्यक्षता के तहत सभी पहलों के लिए रूस के निरंतर समर्थन के लिए राष्ट्रपति पुतिन को धन्यवाद दिया। पीएमओ के मुताबिक, दोनों नेताओं ने संपर्क में बने रहने पर सहमति जताई।
पेसकोव ने कहा कि पुतिन की भागीदारी का प्रारूप बाद में निर्धारित किया जाएगा। जोहानिसबर्ग में हाल ही में समाप्त हुए ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में पुतिन व्यक्तिगत रूप से शामिल नहीं हुए। उनका प्रतिनिधित्व रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने किया। राष्ट्रपति पुतिन ने कोविड-19 के बाद हुए पहले प्रत्यक्ष ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग न लेने का फैसला किया क्योंकि अंतरराष्ट्रीय आपराधिक अदालत (आईसीसी) ने यूक्रेनी बच्चों को रूस में निर्वासित करने की एक कथित योजना को लेकर मार्च में उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। दक्षिण अफ्रीका आईसीसी से जुड़ा हस्ताक्षरकर्ता है और आशंका थी कि वह पुतिन के आने पर उनकी गिरफ्तारी कराने में मदद करता।
यह भी पढ़ें: Putin ने G20 शिखर सम्मेलन से क्यों पल्ला झाड़ा, रूसी राष्ट्रपति के इनकार में छिपा है भारत का फायदा
बताते चलें कि राजधानी दिल्ली में 8-10 सितंबर के बीच G20 समिट का आयोजन किया जाएगा। इसमें अमेरिका, यूरोपीय देश, जापान, चीन समेत कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष शिरकत करेंगे। G20 के आोयजन को देखते हुए दिल्ली और केंद्र सरकार ने सभी ऑफिस और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को बंद करने का निर्णय लिया है। दिल्ली में 8 से 10 सितंबर के बीच स्कूल, कॉलेज और ऑफिस सभी बंद रहेंगे। दिल्ली सरकार की ओर से गुरूवार यानी 24 अगस्त को इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…