अंतर्राष्ट्रीय

China की आई शामत! ड्रैगन के खिलाफ US का महाप्लान, हजारों ड्रोन योद्धा बनाने की तैयारी में जुटा

दुनिया की सबसे बड़ी सेना बनाने में लगे हुए ड्रैगन को मात देने के लिए अमेरिका (America) ने कमर कस ली है। अमेरिका की उप रक्षामंत्री कैथलिन हिक्‍स ने ऐलान किया है कि अमेरिका अगले दो साल में हजारों की तादाद में ‘स्‍वचालित सिस्‍टम’ बनाने जा रहा है। उन्होंने कहा कि चीन की सेना तादाद में भले ही बहुत आगे है लेकिन अमेरिका अभी भी सैन्‍य तकनीक के मामले में बढ़त बनाए हुए है। चीन इन दिनों दक्षिण चीन सागर से लेकर भारत के अरुणाचल प्रदेश तक दादागिरी दिखा रहा है। चीन ने अपने पड़ोसी देशों फिलीपीन्‍स, वियतनाम, ताइवान, जापान को डराने में जुट गया है।

चीन की चाल से निपटने के लिए अमेरिका (America) फिलीपीन्‍स में अपने सैन्‍य अड्डे बढ़ा रहा है। अमेरिका के रक्षा विभाग ने कहा है कि वह अगले दो सालों में हजारों ड्रोन और अन्य हाई-टेक सैन्य उपकरणों को तैनात करेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि अमेरिका की सेना चीन की संख्यात्मक श्रेष्ठता का मुकाबला करने के लिए ‘स्वतंत्र प्रणालियों’ की ओर रुख कर रही है।

अमेरिका के खिलाफ चीन की बड़ी प्लानिंग

हिक ने कहा कि चीन एक अलग तरह का प्रतिद्वंद्वी है, जो ‘धीमे’ प्रतिद्वंद्वियों से बहुत अलग है, जिनका सामना अमेरिका ने शीत युद्ध के दौरान किया था। कैथलीन हिक ने कहा कि जब अमेरिकी सेना (american army) 20 साल तक इराक और अफगानिस्तान में लड़ रही थी, तब चीन ने एक आधुनिक सेना बनाने के लिए पूरे ध्यान और दृढ़ संकल्प के साथ काम किया। चीनी सेना को सावधानी से तैयार किया ताकि अमेरिका जो दशकों से जो ऑपरेशनल लाभ हासिल कर रहा था, उसे कमजोर किया जा सके। अमेरिकी मंत्री ने चीन के खतरे पर कहा कि अमेरिका अभी भी भविष्‍य के युद्धों की दिशा तय करने में महारत रखता है। उन्‍होंने कहा कि चीन की सबसे बड़ी सैन्‍य बढ़त बड़े पैमाने पर युद्धपोतों का निर्माण, ज्‍यादा मिसाइलें और ज्‍यादा सैनिक हैं।

ये भी पढ़े: G-20 शिखर सम्मेलन में भारत आने वाले हैं बाइडन और जिनपिंग समेत दुनिया के 25 शक्तिशाली नेता।

हिक ने कहा कि अमेरिका (America) चीनी सेना के बड़े सैन्य बल का मुकाबला अपने ही बड़े सैन्य बल से करेगा, लेकिन अमेरिका का सैन्य बल चीन के सैन्य बल की तुलना में योजना बनाने, निशाना साधने और हराने में अधिक कठिन होगा। हिक ने कहा कि अमेरिका का लक्ष्य है कि अगले 18 से 24 महीनों में, कई डोमेन में हजारों की संख्या में स्वायत्त प्रणालियों को तैनात करना है।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago