बिहार के लिए 100 टन टमाटर भेजेगी और 24 घंटे पार्सल की सुविधा शुरू किया रेलवे ने

<p id="content">COVID19 महामारी के समय माल ढुलाई की परेशानियां को देखते हुए रेलवे ने सुविधाओं में इजाफा किया है। भारतीय रेलवे इस दौर को अवसर के तौर पर ले रहा है और अधिकतम कमाई के प्रयास में जुटा है। आपको बता दें कि रेल मार्ग से माल भेजने वाले व्यापारियों को रेल प्रशासन विशेष सुविधा उपलब्ध कराने जा रहा है। व्यापारी रात में भी पार्सल गोदाम में माल की लोडिंग व अनलोडिंग करा पाएंगे। वहीं, अपनी आय बढ़ाने के लिए दक्षिण-पश्चिम रेलवे (एसडब्ल्यूआर) जल्द ही कर्नाटक के कोलार से बिहार के पटना के पास दानापुर तक 100 टन टमाटर पहुंचाएगा।</p>
एसडब्ल्यूआर के बेंगलुरु डिवीजन मैनेजर अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि कोलार स्टेशन से 10 रैक में लगभग 100 टन टमाटर 1 टन क्षमता के 10 बंद वैगनों में भरकर भेजा जाएगा। चूंकि कोलार जिला टमाटर का एक प्रमुख उत्पादक है, जोनल डिवीजन किसानों और उनकी एपीएमसी (कृषि उत्पादकों की विपणन समिति) के साथ काम कर रहा है, ताकि वेगनों में लोडिंग के लिए स्टेशन पर सब्जी पहुंचाई जा सके। जोनल रेलवे ने अतिरिक्त राजस्व के रूप में प्रति रैक 5.76 लाख रुपये कमाने का अनुमान लगाया है।

जोनल रेलवे राज्य भर में बेंगलुरु, मैसूरु, हुबली या बेलागवी से फलों और सब्जियों जैसे हानिकारक सामानों के परिवहन के लिए COVID19 देखभाल केंद्रों में परिवर्तित किए गए कोचों को परिमार्जित करने की भी योजना बना रहा है। लगभग 320 द्वितीय श्रेणी के कोच COVID19 के देखभाल केंद्रों में बदल दिए गए थे और दक्षिणी राज्यों में प्रमुख जंक्शनों पर प्लेटफॉर्म पर तैनात थे, ताकि रोगियों का परीक्षण किया जा सके।
<h3>अब पार्सल गोदाम में 24 घंटे लोडिंग और अनलोडिंग की सुविधा</h3>
रेल मार्ग से माल भेजने वाले व्यापारियों को रेल प्रशासन विशेष सुविधा उपलब्ध कराने जा रहा है। व्यापारी रात में भी पार्सल गोदाम में माल की लोडिंग व अनलोडिंग करा पाएंगे। रेल प्रशासन आय बढ़ाने के लिए मालगाड़ी पर विशेष जोर दे रहा है। मंडल मुख्यालय पर बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट का गठन किया गया है।

टीम के अधिकारी व्यापारियों से लगातार संपर्क कर रहे हैं और व्यापारियों की सुविधा के लिए के नियम के बदलाव भी कर रहे हैं। अभी तक रेलवे के नियम के अनुसार व्यापारी दिन के समय में मालगोदाम में मालगाड़ी से माल का लोडिंग व अनलोडिंग करते थे। रात में माल की लोडिंग या अनलोडिंग की अनुमित नहीं मिलने से व्यापारियों को आर्थिक क्षति होती थी। इसी कारण से व्यापारी सड़क मार्ग से माल की ढुलाई को प्राथमिकता देते हैं।

रेलवे ने व्यापारियों की सुविधा के अनुसार धीरे-धीरे नियम में बदलाव करना शुरू कर दिया है। वर्तमान में जहां अधिक मालगाड़ी आती है, वहां महाप्रबंधक से अनुमति लेकर रात में भी लोडिंग व अनलोडिंग करने की अनुमित दी जा रही है। मुरादाबाद मंडल के रामपुर व रोजा में यह सुविधा व्यापारियों को उपलब्ध कराई जा रही है।

रेलवे अब सभी मालगोदाम में 24 घंटे माल की लोडिंग व अनलोडिंग करने की अनुमित देने जा रहा है। सभी पार्सल गोदाम में व्यापक पैमाने पर लाइट की व्यवस्था की जाएगी। इस व्यवस्था के बाद व्यापारियों को लाभ मिलने के साथ श्रमिकों को भी रोजगार मिलेगा। सहायक वाणिज्य प्रबंधक पीएस बघेल ने बताया कि व्यापारियों की सुविधा के लिए पार्सल गोदाम में 24 घंटे माल लोडिंग व अनलोडिंग की सुविधा उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जा रही है।.

रोहित शर्मा

Guest Author

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago