Rain Alert in Delhi-NCR: दिल्ली-एनसीआर से लेकर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Rain Alert in Delhi-NCR) तक में मूसलाधार बारिश ने तबाही मचा दी है। भारी बारिश के चलते कई सड़कें जलमग्न हैं। बड़े-बड़े पेड़ों के गिरने से कई वाहन क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। दिल्ली यूपी में भारी बारिश के चलते (Rain Alert in Delhi-NCR) नोएडा, लखनऊ, गाजियाबाद और आगरा सहित अन्य शहरों में सोमवार को स्कूलों को बंद रखने का निर्देश दिया गया है। कक्षा पहली से 12वीं तक के सभी स्कूल एक दिन के लिए बंद रहेंगे।
यह भी पढ़ें- बनारस के पास चंदौली में जमीन से स्वर्ग की ओर चली गंगा- Amazing Video
दिल्ली में टूटा 15 साल का रिकॉर्ड
दिल्ली में तो बारिश ने 15 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बीते 24 घंटे में रविवार सुबह साढ़े आठ बजे तक 74 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जो 2007 के बाद से इस अवधि की दूसरी सर्वाधिक बारिश है। दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में शनिवार दोपहर से लगातार बारिश हो रही है। सड़कों पर पानी भर गया है। कई जगहों पर पेड़ उखड़ गए हैं। अब तक लखनऊ, नोएडा, गाजियाबाद, आगरा, मेरठ, अलीगढ़, मथुरा, कानपुर, एटा, मैनपुरी और फिरोजाबाद में जिला अधिकारियों ने भारी बारिश के कारण स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है।
यह भी पढ़ें- बड़ी खबर! LPG Cylinder को लेकर नए नियम, सिर्फ इन लोगों को मिलेगा सब्सिडी का पैसा
यूपी में ऑरेंज अलर्ट जारी
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने भी पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश (Rain Alert in UP) की चेतावनी देते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। आईएमडी ने अधिकारियों को सोमवार के लिए सतर्क रहने के लिए कहा है। वहीं, यातायात पुलिस ने भी यात्रियों को वाहन चलाते समय सावधानी बरतने की चेतावनी दी है। फ्लाईओवर के नीचे अधिक सतर्कता बरतने के लिए कहा गया है। उत्तर प्रदेश में आकाशीय बिजली और अत्यधिक बारिश के चलते 6 लोगों की मौत हो गई है साथ ही कई अन्य घाय़ल हो गये हैं।