Hindi News

indianarrative

समीर वानखेड़े हिंदू या मुस्लिम? नमाज, निकाहनामे से गहराया रहस्य, दूसरी पत्नी ने उद्धव ठाकरे से की इमोशनल अपील

समीर वानखेड़े हिंदू या मुस्लिम?

आर्यन खान को क्रूज पार्टी से गिरफ्तार करने वाले एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े पर हर दिन नए आरोप लग रहे हैं। उनके काम करने के तरीके से लेकर उनकी निजी जिंदगी के कई राज खोले जा रहे हैं। वानखेड़े के खिलाफ महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक ने तो मोर्चा खोल दिया है। वो हर दिन समीर वानखेड़े को लेकर नए खुलासे कर रहे हैं। इस मामले में वानखेड़े के पूर्व पत्नी के पिता भी कूद गए है। शबाना कुरैशी के पिता डॉक्टर जाएद कुरैशी ने कहा है कि समीर वानखेड़े ऐसे शख्स हैं जो मुस्लिम रीति-रिवाजों का पालन करते हैं। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि वानखेड़े से उनकी बेटी की अरेंज मैरिज हुई थी और अगर परिवार हिंदू होता तो वह अपनी बेटी की शाद न करते।

नवाब मलिक आर्यन केस के बाद से ही समीर वानखेड़े पर एक-एक कर के कई खुलासे कर रहे हैं। उन्होंने समीर वानखेड़े का बर्थ सर्टिफिकेट जारी करते हुए यह दावा किया था कि वह मुस्लिम हैं लेकिन फर्जी जाति सर्टिफिकेट बनवाकर नौकरी पाई। हालांकि, वानखेड़े खुद और उनके पिता भी यह कई बार दोहरा चुके हैं कि वे दलित परिवार से हैं और उनकी मां मुस्लिम थीं।

इस बीच, वानखड़े की पत्नी और मराठी फिल्म एक्ट्रेस क्रांति रेडकर ने आज महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को चिट्ठी लिखी है। इसमें क्रांति ने मराठी अस्मिता का मुद्दा उठाते हुए कहा है कि शिवसेना के राज में एक महिला की गरिमा से खिलवाड़ हो रहा है, उसके साथ मजाक हो रहा है। आज बाला साहेब ठाकरे होते तो निश्चित ही ये उन्हें मंजूर नहीं होता। क्रांति ने इस मुद्दे पर उद्धव से मिलने के लिए समय मांगा है। हालांकि CMO की ओर से उन्हें अभी समय नहीं मिला है।

समीर वानखेड़े की पत्नी ने कहा कि हम मुख्यमंत्री से मिलना चाहते है और सारी सच्चाई उनके सामने रखना चाहते हैं। क्रांति ने आरोप लगाया कि नवाब मलिक हमारे परिवार पर लगातार हमला कर रहे हैं और हमारी निजी जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। समीर वानखेड़े की बहन एडवोकेट यास्मीन वानखेड़े ने नवाब मलिक के खिलाफ मुंबई पुलिस को लिखित में शिकायत दी है और FIR दर्ज करने की मांग की है।