Hindi News

indianarrative

श्रीनगर से एलईटी के तीन आतंकियों को सुरक्षाबलों ने किया गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu & Kashmir) के हाथ मंगलवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने श्रीनगर से प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्क-ए-तैयबा के तीन आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 31 लाख रुपये से अधिक नकदी बरामद की गई है। तमाम आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई है।

पुलिस के अनुसार, आरोपियों से पूछताछ की गई तो पता चला है कि श्रीनगर में अपने कैडर को मजबूत करने के लिए धन जुटाया गया था। पैसा जुटाने का निर्देश पाकिस्तान से आया था। जम्मू-कश्मीर में इस धन से बड़ी वारदात करने की साजिश रची जा रही थी।

4 दिन पहले तीन फरवरी को सेना के साथ संयुक्त अभियान में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े 6 आतंकवादियों को पकड़ा था। उनके कब्जे से 4 UBGL गोले, 446 M4 राउंड, 30 AK-47 राउंड, 2 मोर्टार शेल और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई थी।

जांच के दौरान सामने आया था कि आतंकवादी अभियुक्त आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से संबद्ध थे और विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से सीमा पार के आतंकी संचालकों के संपर्क में थे।

आतंकी संगठन टीआरएफ ने दी अंजाम भुगतने की चेतावनी
जम्मू-कश्मीर में प्रशासन द्वारा लगातार अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इस कार्रवाई के खिलाफ लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं। मइसम्मा, सुंजवां, बठिंडी और नरवाल बाईपास इलाकों में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करने पर हजारों लोग सड़कों पर उतरे थे। लोग अपने हाथों में तिरंगा झंडा लिए हुए थे। वहीं, इस कार्रवाई के बाद आतंकी संगठन टीआरएफ ने अधिकारियों को अंजाम भुगतने की धमकी दी है।