Hindi News

indianarrative

Kashmir में पिछले 30 घंटों के अंदर लश्कर और जैश के 7 आतंकी ढेर, जवानों ने कहा- सुधर जाओ Pakistan वरना अब घुसकर मा…

Indian Army की गोलियों की गूंज से बौखला गई Imran खान की फौज

जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर से सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। पीम मोदी ने भारतीय जवानों को साफ तौर पर कह दिया है कि किसी भी हाल में घाटी साफ चाहिए और इसके लिए उन्होंने आतंकियों के खात्में के लिए खुली छूट दे रखी है। पिछले कुछ समय से भारतीय सेना लगातार आतंकियों को खोज-खोज कर जहन्नुम पहुंचा रही थी अब एक बार फिर से सेना ने अपना अभियान तेज कर दिया है और बीते 30 घंटों में सुरक्षाबलों ने साझा ऑपरेशन में 7 आतंकवादियों को मार गिराया है और एक को ज‍िंदा पकड़ा है। मारे गए 7 आंतकी जैश और लश्कर से संबंध रखते थे।

जम्मू कश्मीर पुलिस के आईजी विजय कुमार के अनुसार, गुरुवार और शनिवार की बीच रात को तीन विभिन जगहों पर 3 ऑपरेशन चलाए गए, जिसमें 4 आतंकवादियोंको सुरक्षाबलों ने साझा अभियानों में मार गिराया, जबकि एक को ज‍िंदा भी पकड़ा गया। 4 में से 2 आतंकी दक्षि‍णी कश्मीर के पुलवामा जिले में मारे गए, जिनका संबंध जैश ए मोहम्मद प्रतिबंधित आतंकी संगठन से था। इनमें से एक पाकिस्तानी आतंकी कमाल भाई उर्फ जट्ट को भी मारा गया है, जोकि 2018 से इस इलाके में सक्रिय था। इसके अलावा एक आतंकी मध्य कश्मीर के जिला गांदेरबल के सिरिच इलाके में और एक अन्य आतंकी उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा के नचिह्म राज्यवार में भी मार गिराया गया।

बता दें कि, दक्षणी कश्मीर में आतंकी कमाल और उसके साथी को मारे जाने से सुरक्षाबलों ने जैश की रीढ़ की हड्डी तोड़ दी है। वहीं, इससे पहले 10 मार्च को दक्षणी कश्मीर के पुलवामा जिले के नैना बटपोरा में 2 लश्कर के आतंकवादियों को मार गिराया गया था, जबकि श्रीनागर के हजरतबल में 1 लश्कर मिलिटेंट को सुरक्षाबलों ने ढेर किया था। इस ऑपरेशन में सुरक्षाबलों को आतंकियों के पास से भारी मात्रा में गोला-बारूद समेत आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है। पिछले कुछ समय से सुरक्षाबल लगातार आतंकियों के सफाए में जुटे हुए हैं। अलग-अलग जगहों पर लगातार सर्च ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं और आतंकियों को ढेर किया जा रहा है।