Hindi News

indianarrative

रामबन जिले में बच्चों ने निकाली रैली: जम्मू-कश्मीर में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत तिरंगा फहराने के लिए किया प्रेरित

Jammu And Kashmir: Tiranga Rally

इस साल पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। इसके उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश भर में एक पहल की शुरूआत की है, जिसके तहत 13अगस्त से 15अगस्त तक ‘हर घर तिरंगा अभियान’ चलाया जा रहा है।

इस अभियान में देशवासी बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं और अपने घरो में राष्ट्रिय ध्वज फहरा रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो जम्मू-कश्मीर के बनिहाल से सामने आया है, जिसमें स्कूल के छात्र रामबाण इलाके की गलियों में तिरंगा फहराते नजर आ रहे हैं।

वीडियो में देखा जा सकता है कि तिरंगा हाथ में लिए बच्चे 'सारे जहाँ से अच्छा हिंदुस्तान हमारा हमारा' गा रहे हैं। यह वीडियो ट्विटर पर जमकर वायरल हो रहा है और यूजर्स इसको सराह रहे हैं।

बता दें कि भारत सरकार 13 से 15 अगस्त तक  ‘हर घर तिरंगा’ अभियान चला रही है। इसके तहत देश के लोगों से अपने घर तिरंगा फहराने का आग्रह किया गया है। इस कैंपेन के तहत 20 करोड़ घरों में तिरंगा फहराने का लक्ष्य है।