Success Story: खूब पढ़ने-लिखने के बाद किसी बड़ी मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी पाना ज्यादातर लोगों का सपना होता है और अब ये सिर्फ शहरों में ही नहीं बल्कि गांवों और कस्बों में भी यह सोच मजबूत होने लगी है। हालांकि, रोजा रेड्डी के मामले में यह बात थोड़ी उलटी है। उन्होंने एक टेक्नोलॉजी फर्म में नौकरी छोड़कर खेती-किसानी को अपना सबकुछ बना लिया। क्योंकि किसान बनाना ही उनका सपना था। किसानी के लिए वह घरवालों से लड़ी-झगड़ी तक हैं। उनके पिता और भाइयों ने जिस खेती से मुंह फेरकर कभी दूसरा काम करने का फैसला कर लिया था। रोजाना उसी से सालाना 1 करोड़ रुपये कमाकर दिखा दिया। अब वह अपनी नौकरी छोड़कर पूरी तरह से किसान बन चुकी हैं। आज उनकी हर कोई वाहवाही करता है। उन्होंने साबित करके दिखाया है कि खेती-किसानी एक बड़ा उद्यम है। अगर इसे सही से किया जाए तो इससे काफी पैसा कमाया जा सकता है।
कर्नाटक के डोन्नेहल्ली गांव में जन्मी रोजा के परिवार के लोग किसानी करते थे। घर के सदस्य चाहते थे कि खेती-किसानी में मन लगाने के बजाय रोजा पढ़-लिखकर शहर में नौकरी करें। मगर, जब कोरोना की महामारी आई तो उनकी कंपनी ने वर्क फ्रॉम होम का ऑप्शन दिया। रोजा ने इसे बड़े मौके की तरह इस्तेमाल किया। रोजा बताती हैं कि नुकसान के चलते उनके भाई और पिता किसानी छोड़ने वाले थे। ऐसे में उन्होंने अपने परिवार के खेत में दोबारा जान फूंकने के काम को चुनौती के तौर पर लिया। इसके लिए उन्होंने ऑर्गेनिक तरीकों का सहारा लिया। वह नौकरी के घंटों के बाद शाम को 4 बजे से खेत में काम करने लगीं। उन्होंने उपज में गिरावट की वजह खोज निकाली थी। इसका कारण केमिकल का जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल था।
घरवालों और रिश्तेदारों को नहीं था यकीन
रोजा ने यह फैसला भी किया की वह ऑर्गेनिक तरीके से खेती की उर्वरकता को बहाल करेंगी। बेटी ने परिवार की इच्छा के खिलाफ जाकर ऑर्गेनिक फार्मिंग की शुरुआत की। परिवार चाहता था कि रोजा अपनी लगी-लगाई नौकरी को नहीं छोड़ें। ज्यादातर गांव वालों और रोजा के परिजनों को यकीन नहीं था कि ऑर्गेनिक फार्मिंग से खेत की उपज को बढ़ाया जा सकता है। रोजा बताती हैं कि रिश्तेदारों, गांव वालों और घरवालों ने उनका मजाक तक उड़ाया। इसके बावजूद रोजा अपनी नौकरी छोड़कर फुल-टाइम किसान बन गईं।
ये भी पढ़े: Motivational story: कभी पिता के साथ ठेले पर बेचता था फल, आज बन गया बड़ा बिजनेसमैन
500-700 किलो सब्जी की रोजाना पैदावार
रोजा खेत में 40 तरह की सब्जियां उगाने लगीं। इनमें बीन्स, बैंगन और शिमला मिर्च शामिल थे। वह अलग-अलग तालुकाओं में जाकर ऑर्गेनिक खेती करने वाले किसानों के समूह भी बनाने लगीं। चित्रदुर्गा से उन्होंने ऐसे 8 किसानों के समूह बना लिए। इसका मकसद ऑर्गेनिक खेती के बारे में जागरूकता फैलाना था। फिर रोजा ने अपने नेटवर्क का विस्तार कई और जिलों में किया। इनमें उडुपी, दक्षिण कन्नड़ इत्यादि शामिल थे। इसके बाद उन्होंने निसारगा नेटिव फार्म्स नाम का वेंचर शुरू कर दिया। इसके जरिये राज्य में 500 किसानों का नेटवर्क जुड़ा है। वह रोजाना 500 किलो से 700 किलो सब्जी की पैदावार करती हैं। उनकी सालाना कमाई करीब 1 करोड़ रुपये है। उनके गांव में करीब 25 किसानों ने ऑर्गेनिक खेती अपनाई है।
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…