विमानों में हो रही गड़बड़ी की वजह से फ्लाइट्स डायवर्ट करने का मानों सिलसिला सा चल रहा है। ऐसे में मंगलवार को जो एयर के विमान में तकनीकी खराबी आने के कारण फ्लाइट डायवर्ट करनी पड़ी है। DGCA से मिली जानकारी के मुताबिक गो एयर की मुंबई से लेह और श्रीनगर से दिल्ली की फ्लाइट को इंजन में आई खराबी के कारण डायवर्ट करना पड़ा।
मिली जानकारी के मुताबिक गो एयर के A 320एयरक्राफ्ट ने मुंबई से लेह के लिए उड़ान भरी थी। फ्लाइट संख्या G8-386के दूसरे इंजन के इंजन इंटरफेस यूनिट में तकनीकी खराब आ गई।इसी तरह गो एयर के एक अन्य विमान को भी गड़बड़ी के कारण डायवर्ट करना पड़ा। गो एयर के दूसरे विमान ने श्रीनगर से दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी। DGCA के अधिकारियों ने इस संबंध में कहा है कि मुंबई से लेह जा रही फ्लाइट को डायवर्ट कर दिया गया। श्रीनगर से दिल्ली की उड़ान को वापस श्रीनगर भेजा गया। दोनों विमानों को सुरक्षित लैंड करा लिया गया है। DGCA अधिकारियों के मुताबिक दोनों विमानों की जांच की जा रही है और ये अब तभी उड़ान भरेंगे जब इन्हें डीजीसीए की ओर से क्लीयरेंस मिल जाएगी।
गौरतलब है कि विमानों में उड़ान के दौरान गड़बड़ी की घटनाएं आए दिन हो रही हैं। पिछले करीब ढाई महीने की ही बात करें तो तकनीकी गड़बड़ी के कारण 16 फ्लाइट्स प्रभावित हुईं।इनमें से कुछ विमानों की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी तो कई विमान लैंडिंग के बाद उड़ान ही नहीं भर सके। विमान में खराबी की घटनाओं को लेकर स्पाइसजेट के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर हुई थी। दिल्ली हाईकोर्ट ने इस याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया था। इसे लेकर अब सरकार भी एक्टिव मोड में आ गई है।