Hindi News

indianarrative

आतंकियों के टारगेट पर है राजधानी, त्योहारों पर आतंकवादी हमले की आशंका, अलर्ट पर दिल्ली पुलिस

आतंकियों के टारगेट पर है राजधानी

त्योहारों में दिल्ली को दहलाने की साजिश है। दिल्ली कमिश्नर राकेश अस्‍थाना ने शनिवार को शीर्ष पुलिस अधिकारियों की बैठक बुलाई। इस बैठक में सुरक्षा को लेकर चर्चा हुई। दिल्‍ली पुलिस के मुताबिक, बैठक में आतंक विरोधी कदम उठाने पर चर्चा की गई। साथ ही बैठक के दौरान इस बात पर भी चर्चा की गई कि आतंकियों को स्‍थानीय लोगों की मदद लेने से कैसे रोका जाए। बैठक के दौरान अस्‍थाना ने बताया कि दिल्‍ली में आतंकी हमले के इनपुट की सूचना मिली है।

वहीं, पुलिस कमिश्‍नर ने कहा कि खुफिया एजेंसी का इनपुट है कि पेट्रोल पंप और पेट्रोल टैंकरों को निशाना बनाया जा सकता है। साइबर कैफे, केमिकल की दुकानें, पार्किंग की जगहों, कबाड़ और कार मालिकों की पेशेवर तरीके से जांच और निगरानी की जानी चाहिए। साथ ही उन्‍होंने दिल्ली पुलिस को किराएदारों और कर्मचारियों के वेरिफकेशन के लिए अभियान चलाने का भी निर्देश दिया है। इसके अलावा कम्यूनिटी पुलिसिंग पर ध्‍यान देने के साथ ही पुलिस RWA और अमन कमेटी के साथ बैठकें करेगी। साथ ही रेहड़ीवालों और चौकीदारों के साथ ‘आंख और कान योजना’ से जुड़े लोगों के साथ भी समन्‍वय करेगी।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि देश भर में चल रहे समारोहों को ध्यान में रखते हुए उन्होंने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं। उन्होंने बताया कि लोगों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है। इसके चलते पुलिस कर्मियों को सड़कों पर तैनात किया गया है ताकि इलाके के प्रभुत्व के लिए चौकियों पर गश्त और चेकिंग तेज की जा सके। इसके साथ ही पुलिस ने नागरिकों से अपनी आंख और कान बनने और क्षेत्र में किसी भी असामाजिक तत्व के बारे में सूचित करने का भी आग्रह किया है।