Hindi News

indianarrative

CBSE 12th Class में लड़कियों ने फिर बाजी मारी, बिना वक्त गंवाए डायरेक्ट लिंक से ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

CBSE 12th Result (Image Symbolic)

CBSE की परीक्षा देने वाले 12कक्षा के छात्रों का आखिरकार इंतजार खत्म हुआ। जी हां, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 12वीं का रिजल्ट आज जारी कर दिया है। छात्र जो भी इस परीक्षा  के लिए शामिल हुए हैं, वे CBSE की आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in और cbse.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। CBSE कक्षा 12वीं की पहली और दूसरी टर्म की परीक्षाओं में लगभग 16लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। इस बार भी हमेशा की तरह लड़कियों ने बाजी मारी है। लड़कियों का रिजल्ट 94 प्रतिशत से ज्यादा रहा है। 

इस साल सीबीएसई बोर्ड ने दो टर्म में परीक्षा का आयोजन किया था। फर्स्ट टर्म की परीक्षा नवंबर-दिसंबर 2021में हुई थी, वहीं सेकेंड टर्म बोर्ड परीक्षा का आयोजन इस साल अप्रैल-जून महीने में किया गया था। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में इस साल 35लाख छात्रों ने भाग लिया है।बोर्ड परीक्षा के खत्म होने के साथ ही कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों को अपने बोर्ड परीक्षा परिणाम का इंतजार है।

CBSE Class 12th Result 2022इन वेबसाइटों से करें चेक

cbseresults.nic.in

results.cbse.nic.in

results.gov.in

CBSE Board Result 2022: रिजल्ट कैसे चेक करें?

1.सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं।

2.फिर कक्षा 10वीं या 12वीं कक्षा परिणाम 2022लिंक पर क्लिक करें।

3. इसके बाद बोर्ड रोल नंबर, जन्म तिथि और स्कूल नंबर दर्ज करें।

4.अब सबमिट बटन पर क्लिक करें।

5.सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं परिणाम 2022स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाएगा।

6.इसे चेक करें और प्रिंट निकाल लें।