भारत में G-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन वैसे तो 9 औऱ 10 सितंबर को है,लेकिन दुनियाभर से आए मेहमानों के लिए भारत दर्शन ,यहां की परंपरा और भारतीय हस्तशिल्प समेत कई विभागों के स्टॉल प्रगति मैदान के भारत मंडपम में लगा हुआ है। लिहाजा जी-20 का आगाज आज 8 सितंबर से ही शुरू हो गया है, जो 10 सितंबर तक जारी रहेगा। प्रगति मैदान में भारत मंडपम में डिजीलॉकर सुविधा, यूपीआई पेमेंट और हस्तशिल्प हथकरघा समेत कई विभागों के स्टॉल और उनके प्रोडक्ट की धूम है।
G-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक समेत कई देशों के प्रमुख पहुंच गए हैं और पहुंच रहे हैं। दुनिया के राजनेताओं को भारतीय टेक्नोलॉजी का कमाल दिखाने के लिए प्रगति मैदान में भारत मंडपम में डिजीलॉकर सुविधा, यूपीआई पेमेंट और हस्तशिल्प हथकरघा समेत कई विभागों के स्टॉल लगाए गए हैं।
भारत बना डिजीलॉकर इस्तेमाल करने वाला पहला देश
भारत मंडपम के डिजीलॉकर के प्रतिनिधि प्रकाश पांडे ने डिजीलॉकर की विशेषता के बारे में प्रतिनिधियों को जानकारी दी। उन्होंने एएनआई को बताया कि डिजीलॉकर में लोग अपने डॉक्यूमेंट डिजिटली स्टोर कर सकते हैं। इसमें आप जन्मप्रमाण पत्र, ID कार्ड, प्रोपर्टी, लैंड रिकॉर्ड, बीमा पत्र आदि स्टोर कर सकते हैं। इसमें जारी किए सारे डॉक्यूमेंट वैध होते हैं। यह प्लेटफॉर्म पूरी तरह से सुरक्षित है। इस तरह की तकनीक का इस्तेमाल करने वाले देशों में भारत पहला देश है।
मेहमान समझ रहे हैं UPI पेमेंट की तकनीक
RBI के पेमेंट एंड सेटलमेंट सिस्टम विभाग के महाप्रबंधक कश्यप बालाकृष्णन ने G-20 समिट में अपने स्टॉल के जरिए भारतीय टेक्नोलॉजी का ऑनलाइन भुगतान में योगदान के बारे में जानकारी साझा किया। उन्होंने कहा कि हम भारत मंडपम में अपने स्टॉल के जरिए विदेशी प्रतिनिधियों को भारत में डिजिटल भुगतान के विकास को दिखा रहे हैं और विदेशी मेहमानों को UPI का अनुभव लेने का मौका दे रहे हैं। NRI भारत बिल भुगतान प्रणाली का उपयोग करके विदेश से भुगतान कैसे कर सकते हैं, मेहमानों को इसके बारे में भी जानकारी दे रहे हैं।
विदेशी मेहमानों को कराया जा रहा है हस्तशिल्प हथकरघा से परिचित
उत्तर पूर्वी हस्तशिल्प हथकरघा विकास निगम के प्रबंध निदेशक ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) आरके सिंह ने बताया कि भारत मंडपम के जरिए हम यहां आए हर विदेशी प्रतिनिधि को उत्तर-पूर्व की कला दिखाना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें-G-20 शिखर सम्मेलन में 15 से ज्यादा विश्व नेताओं के साथ PM Modi करेंगे द्विपक्षीय बैठक।
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…