Happy Birthday Shubhman Gill:भारतीय क्रिकेट के ओपनर बल्लेबाज Shubhman Gill ने अपने छोटे से करियर में 5 ऐसे रिकॉर्ड्स बना डाले हैं,जिनका टूटना लगभग नामुमकीन है। शुभमन गिल 24 साल के हो गए हैं। जनवरी 2019 में गिल ने भारत के लिए पहला मैच खेला था। फिलहाल वो तीनों फॉर्मेट में भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य बल्लेबाजों में से एक हैं।
8 सितंबर 1999 पंजाब के फाजिल्का में Shubhman Gill का जन्म हुआ था। वो फिलहाल 24 बर्ष के हो गए हैं। शुभमन गिल का आज जन्म दिन है। शुभमन के जन्मदिन पर उनके द्वारा बनाए गए ऐसे 5 रिकॉर्ड्स के बारे में बताने जा रहे हैं,जिनका टूटना करीब-करीब नामुमकीन सा लगता है।
अंडर-19 वर्ल्ड कप 2018 के प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे गिल का बल्ला लगातार बोल रहा है। वह इस समय तीनों ही फॉर्मेट में टीम इंडिया के प्रमुख बल्लेबाज हैं। 2023 तो गिल के लिए और खास रहा है। वह बल्ले से लगातार रनों की बरसात कर रहे हैं।
शुभमन ने बनाए सबसे कम उम्र में दोहरा शतक
Shubhman Gill के नाम वनडे में दोहरा शतक भी है। उन्होंने साल 2023 की शुरुआत में न्यूजीलैंड के खिलाफ 208 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। गिल वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के पुरुष खिलाड़ी हैं। गिल ने भारत के ही ईशान किशन का रिकॉर्ड तोड़ा था।
तीन मैच के ODI सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड
शुभमन गिल के नाम तीन मैचों की वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी है। उन्होंने इस साल की शुरुआत में न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 वनडे मैच की सीरीज में 180 की औसत से 360 रन बनाए थे।
भारतीय खिलाड़ी का सबसे बड़ी टी20 इंटरनेशनल स्कोर
शुभमन गिल के नाम टी20 इंटरनेशनल में सिर्फ एक ही शतक है। न्यूजीलैंड के खिलाफ नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर गिल ने 126 रनों की पारी खेली थी। यह इस फॉर्मेट में भारत के लिए सबसे बड़ा स्कोर भी है। गिल ने भारत के ही विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया था।
IPL में सबसे कम उम्र के युवा ऑरेंज कैप विनर
शुभमन गिल(Shubhman Gill) ने आईपीएल 2023 में 890 रन बनाए हैं। 17 मैचों में गिल ने 3 शतक ठोके। वह आईपीएल में ऑरेंज कैप जीतने वाले सबसे कम उम्र के बल्लेबाज हैं। इन्ही की बल्लेबाजी ने गुजरात टाइटंस को आईपीएल 2023 में फाइनल तक पहुंचाया था।
गिल ने बनाए सबसे तेज 1500 वनडे रन
शुभमन गिल वनडे में सबसे कम पारियों में 1500 रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। एशिया कप में नेपाल के खिलाफ मुकाबले में गिल ने 29 पारियों में 1500 रन पूरे किए। इस मामले में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज हाशिम अमला को पीछे छोड़ा। अमला ने 30 पारियों में 1500 रन बनाए थे।
यह भी पढ़ें-अमेरिका में MS Dhoni का क्रेज, पूर्व राष्ट्रपति Donald Trump के साथ गोल्फ खेलते वीडियो वायरल।
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…