राष्ट्रीय

Chhath Puja पर नहीं मिला रिजर्वेशन,तो मत लें टेंशन, अपनाएं ये ऑप्‍शन जरूर पहुंच जायेंगे घर

Chhath Puja 2022: बिहार और यूपी के सबसे बड़े त्योहार यानी छठ के महापर्व की शुरुआत आज से हो गई है। बस स्टैंड से लेकर स्टेशनों पर अभी तक भारी भीड़ दिख रही है। लोग जैसे तैसे यानी किसी भी हाल में अपने घर पहुंचने के लिए कोई भी अग्नि परीक्षा देने को तैयार हैं। पिछले कई दिनों से यूपी और बिहार जाने वाली गाड़ियां खचाखच भरी हैं। यात्रियों की सहूलियत के लिए रेलवे कई स्पेशल ट्रेनों चला रहा है, लेकिन ऐसा लगता है कि आस्था के इस जनसैलाब के आगे सभी तैयारियां कम पड़ रही है।

बसों में अभी भी सीट मिलने की उम्मीद

रेलवे ने इस बार छठ पूजा की तैयारियों के लिए 124 स्पेशल ट्रेन चलाईं। इसके अलावा पूर्व मध्य रेलवे समेत देशभर के रेलवे डिवीजन त्योहार की महिमा पर लोगों की आस्था को समझते हुए विशेष इंतजाम में लगे रहे। लेकिन ऐसा लगता है कि कहीं कुछ कमी रह गई। ऐसे में अब घर जाने के लिए आप फ्लाइट और बस का भी सहारा ले सकते हैं।

रोडवेज बस सेवा में उमड़ी भीड़

उत्तर प्रदेश परिवहन निगम भी छठ के त्योहार पर लगातार दिल्ली से पूर्वांचल की ओर जाने वाली बसें चला रहा है। अगर आप आखिरी पलों की भीड़ से बचना चाहते हैं तो फौरन www.onlineupsrtc.co.in पर लॉग इन करके बस टिकट की बुकिंग कर सकते हैं। यूपी परिवहन विभाग के मुताबिक राजधानी लखनऊ के चारबाग, आलमबाग, कैसरबाग आदि बस स्टेशनों से सुबह 6 बजे से रात 11 बजे तक हर घंटे बस चलाई जा रही है। वहीं, एसी बसों में भी ऑनलाइन टिकटों की बुकिंग की जा सकती है। लेटेस्ट अपडेट के अनुसार 80 साधारण बसें और 20 एसी बसों का परिचालन किया जा रहा है। इसके अलावा, दिल्ली से बिहार के शहरों मसलन, पटना, गया, दरभंगा आदि के लिए भी प्राइवेट बसें उपलब्ध हैं।

ये भी पढ़े: Chhath Puja: आज नहाय-खाय से शुरू हुआ छठ पूजा का पर्व, ऐसे करें पूजा

1500 रुपये की एक टिकट

हालांकि यूपी परिवहन सेवा की इन बसों में दिल्ली से गोरखपुर तक का किराया करीब 1500 रुपये है। वहीं आज की बात करें तो 28 अक्टूबर को दिल्ली से पटना के लिए बसों का किराया 3 हजार से 10 हजार रुपये के बीच चल रहा है। इसी तरह प्राइवेट बसों का किराया भी आसमान छू रहा है। दिल्ली से पटना जाने वाली प्राइवेट बसों का किराया 10 हजार रुपये तक पहुंच गया है, तो दिल्ली से गोरखपुर का किराया 7 से 10 हजार रुपये तक चार्ज किया जा रहा है। प्राइवेट बसों में स्लीपर और एसी बसों का लखनऊ से दरभंगा तक का किराया 5 हजार से ऊपर लिया जा रहा है।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago