राष्ट्रीय

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पेश किया ‘ट्रैवलर्स मैप ऑफ इंडिया’, अब बेहद सस्ते में ‘देखो अपना देश’

Independence Day Special: भारत की अग्रणी ऑनलाइन ट्रैवल कंपनी मेक माई ट्रिप और पर्यटन मंत्रालय ने स्वतंत्रता दिवस (Independence Day Special) के अवसर पर देश के सबसे लोकप्रिय स्थानों के अलावा 600 से ज़्यादा गंतव्यों के लिए ‘ट्रैवेलर्स मैप ऑफ इंडिया’ पेश किया है। मिली जानकारी के अनुसार, मेकमाईट्रिप द्वारा विकसित ‘ट्रैवेलर्स मैप ऑफ इंडिया’ वेबसाइट टूरिस्टों को को उनकी प्राथमिकताओं के अनुसार अपने देश में मौजूद बेहतरीन पर्यटन स्थलों की खोज करने के लिए एक प्लेटफॉर्म प्रदान करेगा। इस माइक्रोसाइट को भारत सरकार के दूरदर्शी कार्यक्रम ‘देखो अपना देश’ के अनुरूप तैयार किया गया है।

स्कीम ‘देखो अपना देश’ को भी बढ़ावा

जानकारों का कहना है कि इस पहल से देश में पर्यटन को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी। साथ ही सरकार की स्कीम ‘देखो अपना देश’ को भी बढ़ावा मिलेगा। घरेलू पर्यटक कम खर्च में देश के विभिन्न पर्यटक स्थल को देख पाएंगे। वैसे भी भारत का पर्यटन उद्योग काफी तेजी से बढ़ रहा है। देश के अलग-अलग राज्यों के खूबसूरत लोकेशंस के बारे में पर्यटकों को अब आसानी से जानकारी मिलेगी।

घरेलू पर्यटन को लगातार बढ़ावा दे रही सरकार

केंद्रीय पर्यटन व संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा, हम भारत के विविध गंतव्यों को प्रस्तुत करने और घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मेकमाईट्रिप की पहल का स्वागत करते हैं। हम अपने देश को दुनिया भर में लोकप्रिय करने के अपने सामूहिक सपने को साकार करने के लिए ऐसी अन्य पहलों को भी स्वागत करते हैं। मेकमाईट्रिप के सह-संस्थापक एवं समूह के मुख्य कार्यपालक अधिकारी राजेश मागो ने कहा, यह ‘ट्रैवलर्स मैप ऑफ इंडिया’ करीब हर भारतीय यात्री की पंसद को दर्शाता है।

प्रत्येक भारतीय को सांस्कृतिक धरोहर से जोड़ने का प्रयास

राजेश ने कहा कि हमने हमेशा भारत के पर्यटन-स्थलों की विविधता का समर्थन किया है और हम इस खोज के दायरे को और आगे बढ़ाना चाहते हैं। प्रत्येक भारतीय को देश के सांस्कृतिक, ऐतिहासिक, प्राकृतिक और भौगोलिक वंडर्स की धरोहर का सशक्त प्रवक्ता बनने के लिए इससे बेहतर और क्या तरीका हो सकता है। उन्होंने पयर्टन मंत्रालय का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि हम अपनी इस पहल का समर्थन करने के लिए पर्यटन मंत्रालय के आभारी हैं। यह भारत को दुनिया में सबसे अधिक मांग वाले पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के मिशन में हमारे भरोसे की तसदीक करता है।

यह भी पढ़ें: Independence Day Special: क्या है भारतीय ध्वज संहिता? तिरंगा फहराने और उतारते समय रखें इस बात का ध्यान।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago