Hindi News

indianarrative

West Bengal: बंगाल में फिर होबे खेला! गिरने वाली है ममता सरकार? देखें मिथुन चक्रवर्ती ने किया ये बड़ा दावा

बंगाल में खेला होबे

मनी लॉडरिंग और भ्रष्टाचार के आरोप में ईडी की हिरसात में चल रहे पार्थो चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी का मामला अभी ठण्डा नहीं हो पाया कि मिथुन चक्रवर्ती के एक बयान से पश्चिम बंगाल में तूफान आ गया है। ममता बनर्जी को कुछ भी सूझ नहीं रहा है। मिथुन चक्रवर्ती ने दावा किया है कि टीएमसी के 39 विधायक उनके सम्पर्क में हैं। ये लोग ममता बनर्जी को छोड़ना चाहते हैं। हालांकि 294 विधान सभा सीटों वाली प बंगाल में वही दल सरकार बना सकता है जिसके पास कम से कम 148 विधायकों का समर्थन हो। 

मिथुन ने ममता को घेरा

अपने दावे का समर्थन करते हुए मिथुन चक्रवर्ती ने मीडिया से कहा कि यह संभव है कि जैसा महाराष्ट्र में हुआ वैसा पश्चि बंगाल की राजनीति में घटित हो सकता है।  मिथुन चक्रवर्ती ने ममता सरकार के मंत्री पार्थ चटर्जी के बहाने ममता बनर्जी को घेरते हुए कहा कि अगर चटर्जी के खिलाफ कोई सबूत नहीं है तो आराम करो और सो जाओ कुछ भी नहीं होगा। लेकिन अगर सबूत उनके खिलाफ है तो फिर आपको कोई भी नहीं बचा सकता है। इसके साथ ही मिथुन ने टीएमसी पार्टी पर आरोप लगाया कि 2021में हुए विधानसभा चुनाव को जबरदस्ती से जीता गया था। 

क्या बंगाल में आएगी बीजेपी सत्ता में?

मिथुन चक्रवर्ती ने दावा किया कि महाराष्ट्र की तरह ही बंगाल में भी हो सकता है। उन्होंने कहा कि यदि बंगाल में फिर से चुनाव हो, तो निश्चित रूप से बीजेपी की सरकार बनेगी। जिस तरह से यहां पर टीएमसी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का आंतक है, उससे तो भगवान ही इस राज्य को बचा सकता है।