राष्ट्रीय

RIMS अस्पाताल में महिला ने दिया एक साथ 5 बच्चों को जन्म, डॉक्टर भी देख कर रह गए हैरान

झारखंड के रिम्स (RIMS) रांची में सोमवार को एक महिला ने पांच बच्चों को जन्म दिया, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। फिलहाल जच्चा-बच्चा पूरी तरह स्वस्थ हैं। पांचों बच्चे स्वस्थ्य हैं और उन्हें निगरानी के लिए नियोनेटल इंटेंसिव केयर यूनिट (एनआईसीयू) में रखा गया है।मासलपुर के पिपरानी गांव निवासी 25 वर्षीय रेशमा की शादी 7 साल पहले अश्क अली से हुई थी। लेकिन शादी के 7 साल बीतने के बाद भी उन्हें संतान नहीं हुई। इसके कारण कई स्थानों पर दिखाया और उपचार कराया। रेशमा की जेठ गब्बरु ने बताया कि उनका छोटा भाई अश्क अली केरला में मार्बल फिटिंग का काम करता है। गौरतलब है कि रेशमा ने करौली के एक निजी चिकित्सालय में एक साथ 5 बच्चों को जन्म दिया है।

निजी हॉस्पिटल चिकित्सक डॉक्टर आशा मीणा ने बताया कि रेशमा ने 7 माह में ही दो बालक और 3 बालिकाओं को जन्म दिया है। प्रसव के बाद मां की तबीयत ठीक है। हालांकि बच्चे कमजोर हैं, जिन्हें करौली के राजकीय हॉस्पिटल मातृ एवं शिशु इकाई स्थित एसएनसीयू वार्ड में भर्ती कराया है। वहीं एसएनसीयू इकाई प्रभारी डॉ महेंद्र मीणा ने बताया कि सभी बालक 300 ग्राम से 660 ग्राम तक वजन के हैं। इन्हें इंटेंसिव केयर की आवश्यकता होने के कारण जयपुर रेफर किया है।

महिला को पहले से भी कई दूसरी बीमारियां थीं

महिला का परिवार चतरा के इटखोरी के रहने वाले हैं। उसे प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने उसे पास के स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। हालांकि, महिला की स्थिति बिगड़ने लगी तो डॉक्टरों ने उसे तत्काल रिम्स (RIMS) रेफर कर दिया। महिला को पहले से भी कई दूसरी बीमारियां थीं। इस वजह से उसका सुरक्षित डिलीवरी कराना डॉक्टरों के लिए किसी चुनौती से कम नहीं थी। हालांकि, रिम्स में यह कौतूहल का विषय बन गया। कई लोग तो इसे चमत्कार बता रहे हैं।

तीन दिन पहले एक महिला ने 3 बच्चों को जन्म दिया था

डॉ. महेंद्र मीणा ने बताया कि मातृ शिशु इकाई में 22 जुलाई को चौधरी पुरा मंडरायल निवासी प्रदीप मीणा की 22 वर्षीय पत्नी लोटन बाई ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया था। उनमें एक बालक और दो बालिकाएं हैं। लोटन बाई भी शादी के बाद पहली बार मां बनी है। मां और बच्चे पूरी तरह स्वस्थ हैं। बच्चों को एहतियातन एसएनसीयू वार्ड में रखा गया है।

यह भी पढ़ें: AIIMS-भुवनेश्वर में अद्भुत सर्जरी, डॉक्टरों ने बचायी गले के कैंसर के मरीज़ की जान

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago