Hindi News

indianarrative

दिल्ली सरकार ने खत्म किया वर्क फ्रॉम होम! इस तारीख से रोजाना जाना होगा दफ्तर, स्कूल भी खोले जाएंगे

courtesy google

दिल्ली में बढ़ता प्रदूषण लोगों के लिए चिंता का सबब बन रहा था, लेकिन पिछले कुछ दिनों से स्थिति में सुधार देखा जा रहा है। मामूली सुधार होते ही दिल्ली सरकार ने कुछ छूट दे दी है। जैसे 27 नवंबर के बाद सीएनजी और इलेक्ट्रिक ट्रक जैसे वाहनों को दिल्ली में आने की इजाजत दी गयी है। सरकार का मानना है कि उसकी ओर से उठाए गए सख्त कदमों की वजह से हालात में सुधार हुआ है। इसके अलावा, राजधानी में 29 नवंबर से सभी स्कूल और कॉलेज खुल जाएंगे।

यह भी पढ़ें- Sarkari Naukri 2021: यहां स्टाफ नर्स के लिए निकली भर्ती, आवेदन के लिए डिप्लोमा ही काफी, देखें कैसे करें आवेदन

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया- 'नए आदेश के तहत अब 29 नवंबर से वर्क फ्रॉम होम वाले सरकारी कर्मचारी पहले की तरह नियमित दफ्तर आएंगे। इसी के साथ सरकार ने लोगों को मेट्रो समेत ज्यादा से ज्यादा पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करने की अपील की है। मंत्री गोपाल राय ने ये भी कहा कि कई जगह मेट्रो के लिए शटल बस सेवा की शुरुआत जल्द ही की जाएगी।'

यह भी पढ़ें- IPL के 15वें सीजन की शुरुआत 5 महीने बाद, 2 अप्रैल से शुरु होगा मुकाबला, जानें क्यों कुछ होगा नया

इसके अलावा, सरकार, निर्माण और ध्वस्त करने संबंधी कार्यों पर लगे प्रतिबंध शर्तों के साथ हटा चुकी है। इसके लिए जो नियम तय हुए हैं उनका पालन करना जरूरी होगा। उन्होंने बताया कि सोमवार को 1221 कंस्ट्रक्शन साइट का निरीक्षण किया था, जांच में दोषी पाए जाने पर 105 साइट पर कानूनी कार्रवाई की गई है। सरकारी फैसले के तहत फिलहाल 27 नवंबर से 3 दिसंबर तक गैर जरूरी सेवाओं में लगे सीएनजी और इलेक्ट्रिक वाहनों को ही एंट्री दी जाएगी। पेट्रोल और डीजल से चलने वाले ट्रकों पर प्रतिबंध जारी रहेगा।