BJP शासित राज्यों के रोल मॉडल बने योगी, कर्नाटक सरकार बोली हम भी करेंगे एनकाउंटर

<div id="cke_pastebin">
<p>
उत्तर प्रदेश के ‘योगी मॉडल’ की तारीफ अब दूसरे राज्य में भी लगातार हो रही है। इसी बीच उत्तर प्रदेश से 1800किलोमीटर दूर कर्नाटक में इन दिनों जिस तरह से एक के बाद एक घटना सामने आ रही है। उसके बाद से वहां भी योगी मॉडल की चर्चा जोरों शोरों से शुरू हो गई है। फिलहाल सुदूर दक्षिण भारत के इस राज्य में पूरे सियासी तेवर के साथ उत्तर प्रदेश की मौजूदगी महसूस की जा रही। यूपी की इस नई सियासत में इतना ताप है कि शायद इसकी गर्मी कर्नाटक के मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई भी महसूस कर रहे हैं और शायद यही वजह है कि उन्हें सार्वजनिक तौर पर इसकी स्वीकारोक्ति भी देनी पड़ी है। और बीते दिन मुख्यमंत्री बासवराज ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मॉडल की चर्चा की।</p>
<p>
<strong>क्या है योगी मॉडल का मतलब</strong></p>
<p>
दरअसल, ‘योगी मॉडल’ से अभिप्राय उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा राष्ट्र विरोधी गतिविधियों के खिलाफ उठाए गए कड़े कदमों से हैं, जिनमें से ऐसे तत्वों और माफिया के खिलाफ बुलडोजर का इस्तेमाल शामिल है। इतना ही नहीं, विकास दुबे एनकाउंटर का मामला भी योगी आदित्यनाथ की सख्ती का परिचय देता है। बता दें कि प्रवीण नेट्टारु की हत्या के बाद दक्षिण कन्नड जिले के बेल्लारे में मौहाल गरम है गया था। फिर मोहम्मद मसूद की हत्या ने आग में घी डाल दिया और जिले में तनाव की स्थिति बन गई।</p>
<p>
<strong>क्यों पड़ी योगी मॉडल की आवश्यकता</strong></p>
<p>
कर्नाटक में पिछले कई दिनों से एक के बाद एक हत्या हो रही है। जिससे प्रदेश की कानून व्यवस्था पर लगातार सवाल खड़े हो रहे है। केरूर में दो समुदायों के बीच हिंसा, 26जुलाई को दक्षिण कन्नड़ जिले में भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेता प्रवीण नेट्टारु की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या, दक्षिण कन्नड़ में ही 19जुलाई को मोहम्मद मसूद की हत्या समेत कई घटनाएं सामने आई है। जिसके बाद से प्रदेश की हालात में लगातार सुधार देखने को मिल ही नहीं रहा है। कई जिलों में अभी भी तनाव की स्थिति बनी हुई है। जबकि पुलिस प्रशासन लगातार मामले को शांत करने का प्रयास कर रही है। जिसके बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार की जमकर तारीफ की और कहा कि वह भी योगी मॉडल अपना सकते हैं।</p>
<p>
<strong>मुख्यमंत्री बसवराज ने क्या कहा</strong></p>
<p>
मुख्यमंत्री के तौर पर एक साल का कार्यकाल पूरा होने के अवसर पर बसवराज बोम्मई ने कहा कि अगर स्थिति की मांग हुई तो उत्तर प्रदेश में चल रही सरकार के ‘योगी मॉडल’ को राज्य में अशांति फैलाने की कोशिश कर रहे राष्ट्र विरोधी और सांप्रदायिक तत्वों से निपटने के लिए अपनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि ‘उत्तर प्रदेश की स्थिति को देखते हुए, योगी आदित्यनाथ सही मुख्यमंत्री हैं। इसी प्रकार कर्नाटक में स्थिति से निपटने के लिए अलग तरीके हैं और उन सभी का इस्तेमाल किया जा रहा है। अगर स्थिति की मांग होगी तो कर्नाटक में भी सरकार के योगी मॉडल को अपनाया जाएगा।</p>
<p>
<strong>एनकाउंटर को लिए कर्नाटक तैयार</strong></p>
<p>
कर्नाटक के उच्च शिक्षामंत्री अश्वथ नारायण ने कहा है कि अपराधियों से निपटने में राज्य सरकार यूपी से पांच कदम आगे जाएगी। अगर आवश्यकता पड़ी तो एनकाउंटर के लिए हम तैयार हैं। इस मामले में हम यूपी को पीछे छोड़ देंगे। नारायण के बयान का मतलब यह निकाला जाए कि अब कर्नाटक में भी प्रयोजित तरीके से भी एनकाउंटर किये जाएंगे। ऐसा इसलिए हो रहा है कि योगी मॉडल के तहत कई एनकाउंटर पर सवाल उठे थे और प्रदेश को इलाहाबाद हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट ने फटकार भी लगाई थी। उन्होंने कहा है कि कर्नाटक में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कठोर कदम उठाना जरूरी है।</p>
</div>

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago