Hindi News

indianarrative

अल्फ़ांसो आम अब ईएमआई पर उपलब्ध

अब अल्फ़ोसो भी EMI पर

बाज़ार में आम की दुकानें सजने लगी हैं। ग्राहक भी अपने मनपसंद आम की तलाश में बाज़ारों का चक्कर लगाने लगे हैं। लेकिन,एक आम ऐसा है,जिसके खाने की चाहत तो सबकी होती है,लेकिन हर किसी की जेबें इसकी इज़ाजत नहीं देतीं। ऐसे ही आम में अल्फोंसो है।लेकिन पुणे के लिए ख़ुशख़बरी है कि अगर यहां के लोगों की जेबें एक बार में पूरे पैसे चुकाने की हैसियत नहीं रखती तो,निराश होने की ज़रूरत नहीं,क्योंकि अल्फ़ांसो यहां ब ईएमआई पर उपलब्ध हैं।

अल्फांसो को हापुस के नाम से भी जाना जाता है।यह अपने स्वाद, सुगंध और गुणवत्ता तीनों ही लिहाज़ से अनूठा है।दुनिया भर में यह मशहूर है।यही वजह है कि सामान्य आम के मुक़ाबले अल्फ़ांसो की क़ीमत अधिक होती है।पुणे का एक व्यापारी इस चुनौती का जवाब लेकर आया है।इनके यहां यह आम इएमआई पर मिल रहा है।

आम विक्रेता गौरव सनस ने एएनआई को इस बारे में बताया,”कोविड के बाद ऐसा देखा गया कि अलफांसो की ऊंची क़ीमत के कारण लोगों में रुचि कम हो रही थी। इसलिए, हमने ग्राहकों को अल्फ़ांसो के बाज़ार में वापस लाने के लिए ईएमआई पर इसे उपलब्ध कराने की योजना शुरू की। वे इसे क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड के माध्यम से ईएमआई पर प्राप्त कर सकते हैं।” वह आगे बताते हैं, “”मेरी दुकान पर इस आम की क़ीमत 600-1300 रुपये प्रति दर्जन के बीच है। ”

उल्लेखनीय है कि कोविड-19 महामारी के चलते पिछले 2-3 वर्षों में बाज़ार में सुस्ती आ  गयी थी। हालांकि, इस साल आम विक्रेताओं की नज़र बेहतर रिटर्न पर है और इएमआई पर अल्फ़ांसो के उपलब्ध होने पर बाज़ार में एक नये खरीदार वर्ग दाखिल हो सकता है।मतलब यह है कि अगर आपके पास एक ही बार में किलो भर अल्फ़ांसो खरीदने की क्षमता नहीं है,तो आप इसे बाक़ी चीज़ों की तरह इएमआई पर भी हासिल कर सकते हैं।