Hindi News

indianarrative

MBBS छात्रा के प्राणनाथ हैं बाबा बागेश्वर सरकार?

गंगोत्री से बागेश्वर धाम की पदयात्रा पर निकली MBBS शिवरंजनी

Baba Bageshwar:बाबा बागेश्वर घाम सरकार से चर्चित पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री मौजूदा समय में किसी परिचय के मोहताज़ नहीं हैं। बाबा बागेश्वर की ख्याति देश दुनिया में है। देश विदेश में बाबा बागेश्वर धाम सरकार के करोड़ों की संख्या में भक्त हैं। बाबा कि ख्याति को चार चांद तब लगा जब पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री यानी बाबा बागेश्वर धाम सरकार ने अपने प्रवचनों के दौरान कई बार भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने की वकालत की।

पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री अविवाहित हैं,सार्वजनिक मंचों से बाबा ने कई बार गृहस्थ जीवन और विवाह करने की बात स्वीकार भी की है,जिसके बाद से देश दुनिया से बाबा के लिए रिश्ते आने शुरु हो गए हैं।

पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री से विवाह की कामना लिए यात्रा पर निकली MBBS की छात्रा

इसी कड़ी में एक सरल सौम्य स्वभाव की एमबीबीएस छात्रा बाबा बागेश्वर धाम सरकार विवाह की कामना लिए बागेश्वर धाम तक पैदल यात्रा पर निकली है।धीरेन्द्र शास्त्री से विवाह की कामना लिए MBBS की छात्रा शिवरंजनी तिवारी गंगोत्री से सिर पर कलश लेकर बागेश्वर धाम की पदयात्रा पर निकली है। इस दौरान छात्रा गंगोत्री से चित्रकूट पहुंची, जहां चित्रकूट के साधू-संतों ने शिवरंजनी का भव्य स्वागत किया,साथ ही शिवरंजनी की मनोकामाना पूर्ण होने का आशीर्वाद भी दिया। बताया जा रहा है कि छात्रा शिवरंजनी तिवारी 16 जून को बागेश्वर धाम पहुंचेगी,और पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री से मिलेगी।

हालांकि शिवरंजनी तिवारी पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री से व्याह रचाने को लेकर साफ-साफ तो कुछ नही बोली, लेकिन इशारों ही इशारों में अपने मन की बात जरूर प्रकट कर दी। बातों ही बातों में शिवरंजनी ने बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री को प्राणनाथ के संबोधन से संबोधित कर दिया। और हिन्दू सनातन धर्म के मुताबिक प्राणनाथ किसे कहा जाता है, ये समझाने की जरूरत नहीं ।

एमबीबीएस की छात्रा शिवरंजनी तिवारी यूट्यूब पर काफी एक्टिव रहती है। शिवरंजनी पिछले 35 दिन से पदयात्रा कर रही हैं। उनकी 1300 किमी लंबी यह पदयात्रा बागेश्वर धाम पर जाकर ख़त्म होगी। शिवरंजनी तिवारी हरिद्वार में 1008 श्री श्री महामण्डलेश्वर शिव रुद्रानंद सरस्वती अखाड़ा (काशी पीठ) से जुड़ी हुई हैं। और बाबा बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री से मिलने जा रही हैं। इस यात्रा में शिवरंजनी तिवारी के पिता और भाई भी उनके साथ शामिल हैं।