आपने अक्सर अपने देश में सड़क पर बहुत बार गाय-भैंसों को छुट्टा घूमते हुए देखा होगा। ऐसे में लोग उन्हें कभी गलती से तो कभी ऐसे ही जान-बूझकर छोड़ देते हैं और वे सड़क पर घूमते नज़र आ जाते हैं। परन्तु हाल ही में मेक्सिको से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। यहां एक बंगाल टाइगर रिहायशी इलाके की सड़क पर घूमता देखा गया, जिसके बाद लोगों में दहशत फैल गई।
कुछ देशों में जंगली जानवरों को भी घर में पालना लोग अपना शौक बनाकर रखते हैं। छोटे-मोटे जानवर हों तो कोई बात नहीं, लेकिन जब कोई सीधा शेर और बाघ ही पाल ले, तो उस एरिया के लोगों की सुरक्षा भी खतरे में आ जाती है। वायरल हो रहे वीडियो में ऐसा ही हुआ, जब किसी का पालतू बाघ सड़क पर यूं घूमता नज़र आया, मानो वो किसी जंगल में हो।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस वीडियो को @AmazingPosts_नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा- एक बंगाल टाइगर शहर में घूमता दिखा, जिसे बाद में आराम से पकड़कर घर ले जाया जाता है। यह घटना मेक्सिको के टेकुआला में हुई। इस क्लिप को न्यूज लिखे जाने तक करीब 13हजार से अधिक व्यूज और सैकड़ों लाइक्स मिल चुके हैं। साथ ही, यूजर इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।
A Bengal Tiger roaming around town and then gets taken home without any resistance. This happened in Tecuala, Mexico. pic.twitter.com/TtDwbHAjRT
— ⭐️Amazing Posts (@AmazingPosts_) June 15, 2022
ये भी पढ़े: Shocking! बीच सड़क पर अचानक होने लगी 500 के नोटों की बारिश, लोगों ने देखते ही फटाफट किया ये काम
इस 31 सेकंड के वीडियो में हम देख सकते हैं कि एक बंगाल टाइगर को फुटपाथ पर घूमता देख लोग डर जाते है और उसका वीडियो बनाने लगते हैं। क्लिप में एक महिला कहती सुनाई देती है कि चुप रहिए, वह हमारे और करीब आ सकता है। हालांकि, टाइगर मजे से आगे बढ़ता रहता है। कुछ देर इधर-उधर घूमने के बाद वो एक जगह जाकर आराम से बैठ जाता है। इसी दौरान एक युवक हाथ में रस्सी लिए आता है और बड़ी सरलता के साथ टाइगर को पकड़कर लेता है। ऐसा लगता है कि मानो बाघ उसका पालतू हो। हालांकि, टाइगर किसी पर अटैक नहीं करता।