Hindi News

indianarrative

सरकार ने कहा आपकी सुरक्षा आपकी हाथ में है! गलती से भी न डाउनलोड करें ये ऐप्स- सेकंड में खाली हो जाएगा Account

भूल कर भी न डाउनलोड करें ये ऐप्स, सेकंड में खाली हो जाएगा Account

ये समय डिजिटल का है और लगभग हर व्यक्ति डिजिटल से जुड़ चुका है। लेकिन जहां ये हमारा काम आसान बना देता है वहीं कई मामलों में ये हमारे लिए किसी खतरे से भी कम नहीं है। भारत में तेजी से डिजिटल पेमेंट बढ़ रही है और इसके साथ ही साइबर अपराध भी तेजी से बढ़ रहा है। लोगों को नए-नए तरीकों से ठगने के मामले सामने आ चुके हैं। साइबर अपराध कोरोना काल में ज्यादा देखने को मिला है। साइबर अपराध के बढ़ते खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार ने हील ही में लोगों के लिए अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ें- अभी तक की सबसे कम कीमत पर मिल रहा iPhone 12 Pro- फटाफटे कर लें खरीदारी

केंद्र सरकार ने उधार देने के नाम पर फर्जी ऐप फ्रॉड से सावधान रहे और साइबर फ्रॉड से जनता को बचाने के लिए साइबर दोस्त समय-समय पर अलर्ट जारी करता रहता है। साइबर दोस्त गृह मंत्रालय का एक ट्विटर हैंडल है, जो साइबर सिक्योरिटी पर जानकारी शेयर करता है। साइबर दोस्त की ओर से कहा गया है कि, हमें ऐसे नकली ऐप्स से सावधान रहने की चेतावनी दी है जो साधारण और कम ब्याज दर पर ऋण ऑफर करते हैं।

साइबर फ्रेंड ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, बाजार में अभी जो फेक ऐप्स उपलब्ध हैं, उनसे दूर रहें, बिना पूरी जांच के अपने मोबाइल में कोई भी फेक मोबाइल ऐप डाउनलोड न करें। साथ ही कोई भी रिलेटेड लिंक न खोलें।  इसके साथ ही यह भी कहा है कि, लोन देने वाली कंपनियों की जानकारी भारतीय रिजर्व बैंक की वेबसाइट पर खोजने की जरूरत है। कोई भी उधार देने वाला ऐप डाउनलोड करते समय सावधान रहें, अन्यथा आपकी  पर्सनल जानकारी, डेटा से समझौता किया जा सकता है। दस्तावेज़, भुगतान करते समय संबंधित वेबसाइट या URL की जांच करें।

यह भी पढ़ें- Flipkart पर मची है लूट! सिर्फ 7,417 रुपये में मिल रहा Samsung का ये 1 लाख रुपये वाला फोन

बता दें कि, साइबर अपराधी पुलिस के नाम पर कंप्यूटर प्रोग्राम के जिरए पॉप-अप का इस्तेमाल करते हैं। एक पॉप-अप रिपोर्ट कि एक यूजर्स के कंपप्यूटर को अश्लील सामग्री के कारण अवरुद्ध कर दिया गया है, साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस के नाम पर भेजी जाती है। पॉप-अप यह भी कहता है कि कंप्यूटर को अनब्लॉक करने के लिए आपको जुर्माना देना होगा। साइबर मित्र ने ऐसे नोटिसों से सावधान रहने के लिए कहा है। इसके साथ ही यह भी सलाह दिया है कि, समय-समय पर अपने कंप्यूटर एंटीवायरस प्रोग्राम पर क्लिक करें। और अगर पॉप-अप में भुगतान करने के लिए कहा जाता है तो कोई भुगतान न करें और ना ही पॉप-अप या मैसेज में किसी लिंक पर क्लिक न करें।