Hindi News

indianarrative

Sharad Purnima:शरद पूर्णिमा की रात कर ले ये इनमें से एक उपाय,फिर देखें चमत्कार

शरद पूर्णिमा के कुछ खास उपाय

हिंदू धर्म में शरद पूर्णिमा (Sharad Purnima) का बेहद खास महत्व होता है। हिंदू पंचांग के अनुसार आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि पर शरद पूर्णिमा मनाई जाती है। इस साल शरद पूर्णिमा 9 अक्टूबर, रविवार को है। धार्मिक आस्था के अनुसार शरद पूर्णिमा की रात आसमान से अमृत की वर्षा होती है। शरद पूर्णिमा से ही सर्दियों की शुरुआत मानी जाती है। इस दिन मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की विशेष कृपा प्राप्त करने के लिए पूजा करके व्रत रखा जाता है। मान्यता है कि शरद पूर्णिमा की रात को माता लक्ष्मी धरती पर आती हैं। ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के अनुसार इस दिन कुछ विशेष उपाय करने से व्यक्ति अपनी किस्मत को बदल सकता है। बता दें, शरद पूर्णिमा की रात कुछ आसान उपायों को करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और अपना आशीर्वाद प्रदान करती हैं। जानें शरद पूर्णिमा की रात कौन-से करें उपाय-

1. यदि आपके पास पैसों की तंगी रहती है या फिर मेहनत से कमाया हुआ धन आपके पास रुकता नहीं, तो शरद पूर्णिमा के दिन रात्रि के समय देवी लक्ष्मी की पूजा करके उनके पास 5 से 7 कौड़िया रख दें। सुबह इन कौड़ियों को किसी लाल या पीले रेशमी कपड़े में लपेटकर अपनी तिजोरी में रखें। ऐसा करने से माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होगी।

2. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार शरद पूर्णिमा की रात को आसमान से अमृत वर्षा होती है, इसलिए आप भी रात में चांद की रोशनी में चांदी के बर्तन में खीर रखें। रात भर इस खीर को ऐसे ही रहने दें। इसके बाद यदि घर में कोई बीमार व्यक्ति है तो उसे यह खिलाएं। ऐसी मान्यता है कि इससे पुराने से पुराना रोग दूर होता है।

3. यदि आप काफी समय से पैसों की तंगी से जूझ रहे हैं तो इससे छुटकारा पाने के लिए शरद पूर्णिमा के दिन माता लक्ष्मी को सुपारी अर्पित करें। इस सुपारी को लाल मौली में लपेट लें और इसे अक्षत और कुमकुम लगाकर माता लक्ष्मी के चरणों में रखें। लक्ष्मी पूजन के बाद अगले दिन इसे अपने धन स्थान पर रख दें। ऐसा करने से आपकी आर्थिक परेशानियां दूर होंगी।

ये भी पढ़े: Sharad Purnima: शरद पूर्णिमा के दिन बन रहा है ये शुभ संयोग,जानें पूजन का उत्तम मुहूर्त

4. नौकरी या व्यवसाय में तरक्की पाने के लिए शरद पूर्णिमा की रात को हनुमान जी के सामने चार मुखी दीपक जलाएं। ऐसी मान्यता है कि ऐसा करने से इसके आसपास मौजूद नकारात्मक शक्तियां दूर होती हैं। साथ ही नौकरी और व्यवसाय में तरक्की प्राप्त होती है।

5. यदि आप कोई नया काम या व्यवसाय खोलने की सोच रहे हैं और उसमें सफलता पाना चाहते हैं तो शरद पूर्णिमा के दिन माता लक्ष्मी की पूजा भगवान विष्णु के साथ करें। एक चौकी पर लाल रंग का वस्त्र बिछाकर माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु को उस पर विराजमान करवाएं। इसके बाद गंगाजल छिड़क कर तुलसीदल चढ़ाएं। ऐसा करने से आपको नौकरी और व्यवसाय में तरक्की प्राप्त होगी।