Hindi News

indianarrative

पुराने हेयर स्टाइल से हो गए हैं बोर, तो फेस शेप के हिसाब से चुनें नया हेयरकट, जानें आपके लिए कौना सा है बेस्ट!

Courtesy Google

अगर आप अपने पुराने हेयर स्टाइल से बोर हो चुकी हैं और कुछ नया हेयर स्टाइल ट्राई करना चाहती हैं तो अपने बालों के लिए नए लुक देने से पहले काफी सोच-विचार लें, क्योंकि ये जरूरी नहीं कि जो हेयर स्टाइल किसी दूसरी लड़की पर अच्छा लग रहा हो, वो ही हेयर स्टाइल आप पर भी अच्छा लगे। हर किसी का फेस कट अलग-अलग होता हैं, इसलिए नए हेयर स्टाइल लुक को अपनाने से पहले एक बार अपने फेस कट को भी जरूर जान लें और उसी के मुताबिक अपना हेयर स्टाइल चुनें। ऐसा करने से आप ज्यादा अट्रैक्टिव दिखेंगी। आज हम आपको आपके चेहरे के शेप के अनुसार बताएंगे कि आप पर कौन सा हेयर स्टाइल सबसे बेस्ट लगेगा…

लंबे चेहरे के लिए


अगर आपको चेहरा लंबा है तो ऐसा हेयर स्टाइल चुनें, जिससे आपके चेहरे पर ज्यादा बाल ना आएं। लंबे चेहरे पर मीडियम लेंथ के बाल काफी अच्छे लगते हैं और अगर आपके बाल छोटे हैं तो उन्हें फ्लफी दिखाने की कोशिश करें। ऐसा करने से आपका चेहरा लंबा नहीं दिखेगा और साथ ही भरा हुआ और अट्रैक्टिव लगेगा। अगर आपके बाल कर्ली हैं तो अपने बालों की लेंथ ज्यादा रखें। घुंघराले मीडियम लेंथ वाले बाल लंबे चेहरे पर सूट करेंगे।

 

गोल चेहरे के लिए

अगर आपका चेहरा गोल शेप में है तो आप अपने बालों को नीचे से राउंड शेप दें। इस तरह के चेहरे पर छोटे बाल काफी अच्छे लगते हैं। राउंड फेस वाली लड़कियों या महिलाओं पर छोटे बाल काफी आकर्षक और क्यूट लगते हैं। इसके अलावा, अगर आपके बाल लंबे हैं तो ऐसा हेयर कट करवाएं जिससे आपके चेहरे पर बाल आएं। हेयर स्टाइल से होल चेहरे को कवर किया जाए तो चेहरा ज्यादा आर्कषक लग सकता है।

 

ओवल शेप चेहरे के लिए

अगर आपके चेहरे का शेप ओवल है तो आप पर हर तरह का हेयर स्टाइल सूट करेगा। आप छोटे या बड़े किसी भी लेंथ के बाल रख सकती हैं। आपको बता दें कि ओवल शेप फेस कट के लिए काफी सारे ऑप्शन हैं। लेकिन अगर आपके बाल पतले हैं तो आपको ब्लंट कटिंग कराने से बचना चाहिए।

 

चौकोर चेहरे के लिए

अगर आपको चेहर चौकोर हैं, तो आप पर मीडियम लेंथ बाल काफी अच्छे लगेंगे। इस तरह के चेहरे पर ज्यादा छोटे बाल अच्छे नहीं लगते, क्योंकि छोटे बालों में ऐसा फेस और ज्यादा चौड़ा दिखाई देने लगता है। इसलिए छोटे बालों वाले हेयर स्टाइल को नजरअंदाज करें। अगर आप फ्लॉन्ट कट रखेंगी तो ज्यादा कॉफिडेंट नजर आएंगी।