जीवनशैली

मोबाइल में मिल रहे हैं इस तरह के संकेत तो समझ जाइए हैक हो गया आपका फोन

बहुत बार ऐसा होता है जब हैकर्स लोगों के मोबाइल (Mobiles) को हैक कर लेते हैं। ऐसे में यूजर्स को इस बात की जरा भी खबर नहीं हो पाती हैं कि उनके फोन को किसी ने हैक भी कर लिया है। इतना ही नहीं हद तो जब हो जाती है जब हैकर्स (Hacker) गुपचुप तरीके से लोगों के पर्सनल डेटा से छेड़छाड़ करने लगते हैं। इसके अलावा बहुत बार ऐसा भी हुआ है जब ये हैकर्स यूजर्स के बैंक अकाउंट में भी सेंध लगा देते हैं। जब कुछ नहीं हाथ लग पता तब यह लोगों का निजी पसर्नल डेटा लीक करने की धमकी देकर उन्हें ब्लैकमेल करते हैं और पैसा ऐंठते हैं। खैर, इतनी ज्यादा घबराने वाली कोई बात नहीं है अगर तो आप कुछ चीज़ों पर ध्यान रख लेंगे तो आपको पता चल जाएगा कि आपका मोबाइल हैक (Mobile Hack) हुआ है या नहीं।

दरअसल, जब कभी हैकर आपके फोन में छानबीन करने की कोशिश करते है यानि आपका फोन हैक करते हैं तब फोन में कुछ संकेत मिलने लगते हैं। इन संकेतों को पहचानकर आप आसानी से हैकिंग का पता लगा सकते हैं। जानते हैं कैसे पता चलेगा कि आपका फोन हैक हुआ है या नहीं।

फोन की बैटरी और सेंसर

हैकिंग का एक संकेत यह भी हो सकता है कि आपके फोन में मैलवेयर या फ्रॉड ऐप होने पर आपके मोबाइल की बैटरी तेजी से खत्म होने लगती है। फोन की बैटरी सामान्य स्थिति के मुकाबले तेजी से खत्म होगी क्योंकि ये ऐप्स स्क्रीन ऑफ होने पर भी काम करते रहते हैं और आपका डेटा चुरा रहे होते हैं। वहीं कुछ मामलों में मोबाइल के सेंसर बार-बार डिटेक्ट होने लगते हैं। यह भी मोबाइल हैक होने का एक संकेत है।

ये भी पढ़े: Twitter का तोहफा, अब से यूजर्स इतने समय में कर सकेंगे अपना ट्वीट एडिट

मोबाइल अचानक स्लो या हैंग हो जाना

फोन में मैलवेयर होने पर कई बार ऐसा होता है कि आपका फोन जो कल तक अच्छा चल रहा था वो अचानक से स्लो हो जाए। ऐसे स्थिति में यूजर्स कहते हैं कि उनका स्मार्टफोन हैंग हो रहा है, लेकिन ऐसा सिर्फ हैंग होने से नहीं बल्कि हैक होने से भी होता है। बार-बार मोबाइल की स्क्रीन का फ्रीज होना और फोन का क्रैश हो जाना भी हैकिंग के सामान्य संकेत हैं।

ऑनलाइन अकाउंट्स के लॉगइन के मैसेज आना

अगर आपको बार-बार अकाउंट लॉगइन (Account login)के कई मैसेज आ रहे हों तो भी आपका फोन हैकिंग का शिकार हो सकता है। ऐसे में आप तुरंत अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स को चेक करें। अगर आपको किसी संदिग्ध लॉगइन की जानकारी मिले तो समझ लीजिए कि किसी ने फोन हैक कर लिया है।

कॉल और एसएमएस

कई बार हैकर्स, यूजर्स के मोबाइल को ट्रोजन मैसेज के जरिए ट्रैप करते हैं। इसके अलावा हैकर्स आपके किसी करीबी के फोन को भी हैक कर सकते हैं, जिससे आपका डेटा चुरा सके। इसलिए किसी भी एसएमएस में आने वाले लिंक पर सोच समझ कर क्लिक करें।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago