काफी लंबे इंतजार और यूजर्स की डिमांड के बाद आखिरकार ट्विटर (Twitter) ने एडिट का फीचर दे दिया है। फिलहाल ये फीचर अभी टेस्टिंग फेज पर चल रहा है और इसको अभी यूजर्स के लिए जारी नहीं किया गया है, ऐसे में टेस्टिंग के पूरा हो जानें के बाद कंपनी इस फीचर को रोलऑउट करेगी। दरअसल ट्विटर (Twitter) के (Edit) फीचर को लेकर लोगों में मन में कई सवाल हैं कि ये फीचर उन्हें कैसे और कब तक मिलेगा और कैसे वह अपने ट्वीट को एडिट कर पाएंगे? क्या हम पहले किये अपने ट्वीट्स को भी एडिट कर सकेंगे? इस तरह के सवाल यूजर्स के मन में चल रहे हैं। इस बीच ट्विटर ने अपने ब्लॉग में ऐसे बहुत से सवाल को जवाब देने की कोशिश की है. आइए जानते हैं इनके जवाब।
Twitter Edit फीचर क्या है?
सबसे पहला सवाल तो यही है कि ट्विटर का एडिट फीचर क्या है। अब तक आप ट्विटर (Twitter) पर किए अपने ट्वीट्स को एडिट नहीं कर सकते थे। इसके लिए या तो आपको ट्वीट डिलीट करना होता था और दोबारा से ट्वीट करना होता था या फिर उस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए करेक्ट करते थे। इसकी वजह से बहुत से यूजर्स एडिट फीचर की मांग कर रहे थे। ट्विटर ने अपने प्लेटफॉर्म पर इस फीचर को जोड़ दिया है यानी अब आप अपने ट्वीट्स को एडिट कर सकते हैं।
क्या हम पुराने ट्वीट्स भी एडिट कर सकेंगे?
ट्विटर के इस नए फीचर में पुराना ट्वीट एडिट करने का विकल्प नहीं होगा। Tweet Edit करने की एक लिमिट है। कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक यूजर्स ट्वीट करने के 30 मिनट के अंदर ही अपने ट्वीट्स को एडिट कर सकते हैं। यानी आप पुराने ट्वीट्स को एडिट नहीं कर पाएंगे। साथ ही एडिट किए गए ट्वीट्स पर आइकॉन, टाइम स्टैम्प और लेबल नजर आएगा। इससे रीडर को आसानी से पता चल जाएगा कि ट्वीट कब एडिट किया गया है।
ये भी पढ़े: Flight से घूमने का सपना होगा पूरा, सिर्फ 9 रुपये में बुक करे टिकट, लेकिन- सिर्फ इस दिन तक है Offer
यह फीचर किसे मिलेगा?
फिलहाल ट्विटर (Twitter) इस फीचर को टेस्ट कर रहा है। यह फीचर अभी एक छोटे ग्रुप में लोगों को मिल रहा है और टेस्टिंग पूरी होने के बाद इसे एक्सपैंड और रोलआउट किया जाएगा। टेस्टिंग के बाद यह फीचर Twitter Blue सब्सक्राइबर्स को मिलेगा, जो कंपनी की सब्सक्रिप्शन बेस्ड सर्विस है। यानी यह फीचर सभी के लिए नहीं होगा और इसके लिए लोगों को पैसे खर्च करने होंगे।
2008: we demand an edit tweet button!
2015: let us edit tweets!!
2021: STILL no edit button!!!
2022: Twitter launches edit buttonEveryone:
– Edit button is a dumb idea.
– Letting people edit tweets will be chaos
– Twitter is ruining Twitter with edit tweet button— Matt Navarra (@MattNavarra) September 1, 2022
कितनी रुपये खर्च होंगे?
यदि आप भी इस फीचर को यूज करने का मन बना रहे है तो चाहते हैं इसके लिए आपको Twitter Blue सब्सक्रिप्शन लेना होगा। इस सब्सक्रिप्शन में आपको कई सारे फीचर्स मिलेंगे। Twitter Blue के सब्सक्रिप्शन की शुरुआत 2.99 डॉलर से होती है। यह फीचर अभी सभी रीजन में उपलब्ध नहीं है। भारत में भी आप इसका इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं।