Home Remedies: गर्मियों का मौसम आते ही घर में चींटियों का ढेर आना शुरू हो जाता है। ऐसे में चींटियां या तो कभी डिब्बे पर या फिर फर्श पर मंडराती नजर आती है। ऐसे में चीटिया या तो आटे में तो या फिर कभी चीनी में घुस जाती हैं, जिससे ये आपकी नाक में दम करके रख देती हैं। इसी कड़ी में आज हम आपके लिए लेकर आये हैं चींटी भगाने के कुछ आसान घरेलू नुस्खे लेकर आए हैं। इन आसान नुस्खों से चींटियां आपके घर से डरकर भागने लगती हैं या मर जाती हैं। ऐसे में आपको फिर कभी घर में चींटियों की समस्या का सामना नहीं करना पड़ता है, तो चलिए जानते हैं चींटी भगाने के घरेलू नुस्खे……
नींबू करें इस्तेमाल
इसके लिए सबसे पहले आप नींबू (Lemon) के छिलकों को लेकर चींटियों वाली जगह पर रख दें। इससे नींबू की खुशबू से चींटियां भागने लगती हैं क्यों कि चींटियों को खट्टी चीजें पसंद नहीं आती हैं। आप चाहे तो चीटियों पर नींबू का रस भी छिड़क सकते हैं।
चॉक का उपयोग
जिस चॉक को बच्चों को पढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है इसको लेकर आप जहां-जहां चींटियां घूमती रहती हैं वहां-वहां चॉक से गोला बना दें। इससे चींटियां गोले से बाहर नहीं निकलती हैं, इससे आप घर में चींटियों को कंट्रोल कर सकते हैं।
ये भी पढ़े: छिपकली के होने से आप भी हैं परेशान? तो आज ही अपनाएं ये 5 असरदार उपाय, दूर हो जाएगी परेशानी
काली मिर्च पाउडर
काली मिर्च से चींटियां नफरत करती हैं इसलिए अगर आप चींटियों के ठिकानों पर काली मिर्च का पाउडर छिड़क देते हैं तो इससे चींटियां मर जाती हैं या भाग जाती हैं।
सफेद सिरका
इसके लिए आफ सफेद सिरके को आप एक स्प्रे बोतल में भर लें। फिर आप इसको चींटियों के ठिकाने पर या घर के दरवाजे या रसोई की खिड़की या फर्श पर छिड़क सकते हैं। इससे चींटियां डरकर दूर भागने लगती हैं, ऐसे में आप अपने घर को चींटी फ्री बना सकते हैं।
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…