Hindi News

indianarrative

छिपकली के होने से आप भी हैं परेशान? तो आज ही अपनाएं ये 5 असरदार उपाय, दूर हो जाएगी परेशानी

Lizards

Lizard Control: अक्सर ऐसा होता है जब छिपकली का नाम सुनते ही डर लगने लगता है और घिन भी आती है। मगर ये हमारे घर में मौजूद रहने वाला एक अनचाहा साथी है। छिपकली हमेशा घर के कोनों में पाई जाती है, लेकिन किचन इसकी सबसे पसंदीदा जगहों में से एक है। दरअसल, छिपकली आमतौर पर कीड़े मकौड़ों की तलाश में हमारे घर में कदम रखती है, साथ ही ये जूठे और बचे हुए खाने पर हमला बोलती है। इसे मार देना सही तरीका नहीं, बेहतर है कि कुछ ऐसे उपाय किए जाएं जिससे ये रेंगने वाला जीव हमारे आशियाने के आसपास भी न फटके, आइए हम ऐसी की कुछ ट्रिक्स आपसे शेयर कर रहे हैं।

अंडे के छिलके

छिपकलियां अंडे के छिलके की गंध को नापसंद करती है, इसलिए इन्हें घर के उन कोनों में रख दें जहां ये रेगने वाले जीव का आना जाना होता है, इन छिलकों को हर हफ्ते बदलते भी रहें।

काली मिर्च का स्प्रे

यदि आप घर के कोनों में काली मिर्च का स्प्रे छिड़क देंगे तो इससे छिपकली आपके घर के आसपास नजर नहीं आएगी क्योंकि इससे इस जीव की त्वचा में जलन पैदा होती है। आप चाहें तो काली मिर्च के पाउडर और पानी को मिलाकर घर में ही स्प्रे तैयार कर सकते हैं।

ये भी पढ़े: Astro Tips: घर में छिपकली का दिखना शुभ है या अशुभ? जानिए क्या कहता है ज्योतिष शास्त्र

सिंक के नीचे

अक्सर छिपकली सिंक के नीचे मौजूद कैबिनेट में अपना ठिकाना बना लेती है, क्योंकि यहां गंदगी ज्यादा जमा होती है, इसलिए जरूरी है कि आप इस जगह को हर वीकेंड पर साफ करें, वरना आप छिपकली को आने से नहीं रोक पाएं।

नेफ्थलीन बॉल्स

नेफ्थलीन बॉल्स को छिपकलियों का दुश्मन समझा जाता है, क्योंकि ये जीव इन गोलियों के पास नहीं आना चाहते, साथ ही ये कई कीड़ी मकौड़ों को भी आने से रोकते हैं।