Hindi News

indianarrative

Winter Hacks: ड्राई क्लीन पर खर्च करने की नहीं है ज़रुरत! घर पर ऐसे साफ करें ऊनी कपड़े, नहीं होंगे जरा भी खराब

Winter Hacks: ठंड का मौसम आने से पहले ही गर्म कपड़ों को साफ करने का काम घरों में शुरू हो जाता है। ऐसे में यदि आप अपने ऊनी स्वेटर या जैकेट को ड्राई क्लिनिंग के लिए दुकान पर देने का विचार कर रहे हैं, तो रुक जाइए। यहां हम आपको कुछ ऐसी जरूरी बातों को बता रहे हैं, जिससे आपके ड्राई क्लिनिंग के सारे पैसे बच जाएंगे और ठंड (Winter Hacks) के सारे कपड़े भी साफ हो जाएंगे वो भी बिना किसी डैमेज के।

ऊनी कपड़ों को ड्राई क्लीन करें या घर पर धोएं?

ऊनी कपड़ों को ड्राई क्लीन कराने से बेहतर है, इन्हे आप घर ही धोएं। ऐसा इसलिए भी फायदेमंद है क्योंकि ड्राई क्लीनिंग में यूज होने वाले केमिकल ऊनी कपड़ों को जल्दी खराब कर देते हैं। ऊनी कपड़ों को घर पर कुछ सावधानी के साथ हाथ से या मशीन में बहुत ही आसानी से धोया जा सकता है।

कितनी बार धोएं ऊनी कपड़े?

यदि आपके गर्म कपड़ों पर कोई दाग ना लगा हो और इससे कोई गंध ना आ रही हो तो आप इसे 3-4 बार यूज करने के बाद धो सकते हैं। इसके विपरीत दाग या पसीने की बदबू आने पर ऊनी कपड़ों को तुरंत धोना जरूरी होता है।

ऊनी कपड़े को हाथ से धोते समय रखें इन बातों का ध्यान

दाग को सबसे पहले साफ करें

टब में ठंडा पानी और डिटर्जेंट का घोल तैयार करें

30 मिनट के लिए गर्म कपड़ों को घोल में भिगोकर छोड़ दें

हल्के हाथों से ऊनी कपड़े को घिसें और ठंडे पानी से साफ करें

टॉवेल में कपड़े को लपेटकर हल्का निचोड़ें

अब सूखे टॉवेल पर स्वेटर हल्का सूख जाने तक बिछाकर छोड़ दें

जब कपड़े से पानी पूरी तरह से निकल जाए तब धूप में इसे टांग दें

मशीन में ऐसे धोएं गर्म कपड़े

कपड़े पर लगे दाग को हटाएं

मशीन में डालने से पहले कपड़े को मैश बैग में रखें

अब ठंडे पानी के साथ मशीन में जेंटल साइकिल पर कपड़ों को धोएं

इसमें हल्का सा डिटर्जेंट या शैंपू मिलाएं

यह भी पढ़ें: सर्दी के मौसम में बीमारियों के लिए रामबाण है मूली,फायदे जानकर रह जायेंगे हैरान