Hindi News

indianarrative

Hacks: घर में धूल से हो गए हैं परेशान तो अपनाएं ये 5 हैक्स, घर रहेगा साफ-सुथरा

Hacks: दरअसल शहर हो या गांव, इन दिनों हर तरफ पेड़ कट रहे हैं और चारों ओर कंस्‍ट्रक्‍शन का काम तेजी से चल रहा है. जिस वजह से बिना धूल वाले मौसम में भी घर धूल मिट्टी से भर जाता है. मुश्किल तब और बढ़ जाती है जब आप या घर का कोई सदस्‍य धूल या डस्‍ट एलर्जी (Hacks) का शिकार हो. इस परिस्थिति में धूल को साफ करना और भी जरूरी हो जाता है. तो आइए जानते हैं कि आखिर हम किन टिप्‍स को अपनाकर घर में आती इन धूल की सफाई कर सकते हैं और वो भी डस्‍ट एलर्जी से बचते हुए.

1.कूलिंग सिस्‍टम के फिल्टर को बदलना जरूरी

अगर आप घर को डस्‍ट फ्री रखना चाहते हैं तो इसका एक बहुत ही आसान तरीका है कि घरों में प्रयोग होने वाले एसी, कूलर आदि के फिल्‍टर को कुछ महीनों में बदलते रहें. ये महंगे भी नहीं होते और इससे आपके घर की धूल में करीब 30 से 40 प्रतिशत तक की कमी आ सकती है.

2.एयर प्यूरीफायर का करें प्रयोग

हवा की धूल कण से बचने के लिए आप बाजार से एयर प्‍यूरिफायर ला सकते हैं. इसे घर के सेंटर में रखें, आप देखेंगे कि घर की हवा से धूल अपने आप छन रहे हैं. ये घर को 100 प्रतिशत तक डस्‍ट फ्री रख सकता है. अगर आप वर्किंग हैं और डस्टिंग के लिए समय नहीं मिलता तो आपके लिए यह बेस्‍ट ऑप्‍शन हो सकता है.

3.डस्टिंग की जगह वाइप का करें प्रयोग

अगर आपको डस्‍ट एलर्जी है तो बेहतर होगा कि आप डस्टिंग की जगह वाइपर का प्रयोग करें. आप एक स्‍प्रे बोतल में दो ग्‍लास पानी और चार चम्‍मच विनेगर डालकर रखे और जहां जहां सफाई करनी है वहां स्‍प्रे करते जाएं और एक कप़ड़े की मदद से पोंछते जाएं. इनकी मदद से आप घर का हर कोना साफ कर सकते हैं. वाइपर के प्रयोग से धूल उड़ेगी नहीं और आप डस्‍ट एलर्जी से भी खुद को बचा पाएंगे.

4.वैक्‍युम क्‍लीनर का करें प्रयोग

आप घर के पर्दो, चादर, सोफा, टेबल, फ्रिज, शेल्‍फ, दरवाजे आदि साफ करने के लिए वैक्‍युम क्‍लीनर का प्रयोग कर सकते हैं. इससे आप कम समय में घर की सफाई तो कर ही लेंगे, आप धूल के संपर्क में भी कम आ पाएंगे.

यह भी पढ़ें: Hacks: प्रेस में लग गया है जंग या जलने का निशान? इन टिप्स से करें Iron को चकाचक साफ