Hacks: स्विच बोर्ड गंदा रहे तो घर साफ-सुथरा रहने पर भी रौनक नहीं आती है। ऐसे में इसकी सफाई बहुत जरूरी है, जो आमतौर पर लोग आलस के कारण नजरअंदाज कर देते हैं। इसलिए आज हम आपको यहां कुछ ऐसे ट्रिक (Hacks) बता रहे हैं, जिसकी मदद से बहुत ही कम समय और मेहनत में गंदगी से काला हुए स्विच बोर्ड को कोने-कोने से चमकाया जा सकते हैं।
थिनर
नेल पेंट रिमूव करने वाला थिनर आपके पास है, तो आप स्विच बोर्ड को बिना मेहनत मिनटों में चमका सकते हैं। इसके लिए बस थिनर को स्विच बोर्ड पर 1-2 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें। फिर इसे सूती कपड़े या कॉटन से रगड़कर साफ कर लें।
टूथपेस्ट
टूथपेस्ट से भी आप स्विच बोर्ड साफ कर सकते हैं। इसके लिए अच्छी तरह से टूथपेस्ट को स्विच बोर्ड पर लगाकर कॉटन से घिसें। फिर इसे 2 मिनट तक छोड़ने के बाद गीले कपड़े से पोंछ लें।
बेकिंग सोडा और नींबू का रस
काले स्विच बोर्ड को चमकाने के लिए एक बाउल में बेकिंग सोडा और नींबू का रस मिलाकर गाढ़ा पेस्ट तैयार करें। फिर ब्रश की मदद से बोर्ड पर लगाएं और कुछ मिनट के लिए इसे सेट होने के लिए छोड़ दें। फिर सूती कपड़े से रगड़ते हुए स्विच बोर्ड को साफ कर लें।
यह भी पढ़ें: Hacks: घर में धूल से हो गए हैं परेशान तो अपनाएं ये 5 हैक्स, घर रहेगा साफ-सुथरा