Hindi News

indianarrative

Astro Tips: घर में छिपकली का दिखना शुभ है या अशुभ? जानिए क्या कहता है ज्योतिष शास्त्र

Lizard Indication

Astro Tips: घर में अक्सर चाहे गर्मी का मौसम हो या सर्दी कीट-पतंगें आमतौर पर दिख जाते हैं बहुत से लोग इन्हें कई लोग इनको इग्नोर करते हैं तो कई लोग इन्हें दूर भगाने के लिए कई तरह के उपाय करते हैं। वैसे ऐसा भी होता है जब अधिकतर लोगों के घर आसानी से छिपकली दिख जाती है। ये जीव चुपचाप छत पर या दीवार पर रेंगते हुए मिल जाती है। ऐसे में कई लोग इसे सामान्य समझकर अनदेखा कर देते हैं तो कई लोग इससे बहुत डरते हैं और इन्हें घर से बाहर भगाने का प्रयास करते हैं। वैसे ज्योतिष शास्त्र में छिपकली को लेकर बहुत सी बातें बताई गयीं हैं। कुछ लोग छिपकली का दिखना शुभ तो कुछ अशुभ बताते हैं। ऐसे में आज इस लेख के माध्यम से ये जानने का प्रयास करते हैं घर में छिपकली दिखना किस बात की तरफ इशारा करता है।

शुभ संकेत

ज्यादातर लोग छिपकली को देखते ही मुंह बना लेते हैं, क्‍योंकि उन्‍हें या तो इससे डर लगता है या इससे घिन आती है। जबकि ऐसा कुछ नहीं बल्कि पैसे के लिहाज से छिपकली को शुभ माना गया है। छिपकली का संबंध धन और मां लक्ष्‍मी से जोड़ा गया है। यही वजह है कि यहां तक कि नए घर की वास्‍तु पूजा में चांदी की छिपकली का उपयोग होता है। घर में छिपकली का होना सुख-समृद्धि लाता है।

ये भी पढ़े: अब मोर पंख का तरीका हुआ पुराना ये है घर से छिपकली भगाने की जबरदस्त ट्रिक्स

पूजा घर

शगुन और वास्‍तु शास्‍त्र के मुताबिक अगर छिपकली पूजा घर के आसपास नजर आये तो इसे सबसे ज्यादा शुभ माना जाता है। यह निकट भविष्‍य में धन मिलने का इशारा है। दिवाली की रात को यदि घर में छिपकली दिख जाए तो मान लीजिए कि पूरे साल मां लक्ष्‍मी आप पर अपार कृपा करने वाली हैं। यह अपार सुख-संपत्ति मिलने का इशारा है।

नया घर

इसके अलावा घर में एक जगह पर 3 छिपकली का दिखना सबसे ज्यादा शुभ माना जाता है। ऐसा होना कोई शुभ सूचना मिलने का इशारा है। वही अगर किसी ने नए घर में प्रवेश कर रहे हैं और उसी समय छिपकली दिख जाए तो यह बहुत ही शुभ होता है। इसका मतलब है कि आप पर पूर्वजों का आर्शीवाद है और मां लक्ष्‍मी की कृपा हमेशा बनी रहेगी।