Kinnar ke Upay: भारतीय समज में किन्नरों को शादी या बच्चे के जन्म जैसे शुभ अवसरों पर दान देने की परंपरा सदियों से चली आ रही है। धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक हिन्दू धर्म में किन्नरों को दान करना अत्यधिक पुण्यकारी माना गया है। मान्यता है कि किन्नरों को दान करने से मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती और घर में कभी भी धन धान्य की कमी नहीं होती। इसके अलावा किन्नरों को दान करने से उनकी दुआ मिलती है, उनकी दुआ में बहुत बरकत होती है। ऐसे में आज जानते हैं कि किन्नरों को क्या दान करना चाहिए।
सुहाग सामग्री: किन्नर को सुहाग की चीजें जैसे- हरी चूड़िया, लाल साड़ी, कुककुम, लिपस्टिक दान करने से दांपत्य जीवन में परेशानी नहीं आती है।
चावल: किन्नर को चावल दान करने से घर में कभी भी अन्न की कमी न होती हैं। इसके बाद इनसे थोड़े से चावल वापस लेकर अपने घर के चावल में डाल दें तो धन की कमी भी नहीं होती है।
ये भी पढ़े: नहीं खत्म हो रही पैसों की किल्लत? किन्नर को दान कर दें ये चीजें, कुछ ही दिनों में हो जायेंगे मालामाल
ढोलक: किन्नरों की ढोलक का पूजन करने और फिर श्रद्धानुसार पैसा चढ़ाने से काम में आ रही बाधा दूर होती है और असफलता का सामना नहीं करना पड़ता है।